गोरखपुर, अमन यात्रा । रविवार को सोनौली व ठूठीबारी सीमा से निजी वाहनों का भी आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो गया। नेपाल सरकार की तरफ से पर्यटकों के आवागमन पर लगाई गई रोक को हटाए जाने के बाद एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने भी निजी वाहनों पर लगे प्रतिबंध को हटा कर आवागमन बहाल कर दिया है। इसके बाद रविवार सुबह से ही सोनौली व ठूठीबारी सीमा से दोनों देशों के लोग पूर्व की भांति अपने वाहन से आ- जा रहे हैं। करीब डेढ़ वर्ष बाद भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन पटरी पर आ गया है।

एसएसबी की अनुमति मिलने के बाद भारतीय पर्यटक अपने निजी वाहनों को लेकर नेपाल में प्रवेश किए। नेपाल की भी निजी गाड़ियां भारत में आई। सीमा पर आवगमन शुरू होने पर भारत-नेपाल दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे का स्वागत कर खुशी जताई। बता दें क‍ि नेपाल द्वारा सीमा खोलने का नीत‍िगत न‍िर्णय ल‍िए जाने के बाद भी एसएसबी ने न‍िजी वाहनों के आने-जाने पर लगी रोक बरकरार रखी थी। इस कारण भारत से नेपाल न‍िजी वाहन नहीं जा पा रहे थे। एसएसबी ने रव‍िवार को यह रोक हटा ली।