मंत्री जितिन प्रसाद ने ब्लाक चौबेपुर में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 जितिन प्रसाद एवं मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल व मा0 चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री मंयकेश्वर सिंह ने आज जनपद भ्रमण के दौरान चौबेपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मरियानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्

कानपुर,अमन यात्रा : मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 जितिन प्रसाद एवं मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल व मा0 चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह ने आज जनपद भ्रमण के दौरान चौबेपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मरियानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में उन्होंने ग्राम पंचायत मरियानी व अन्य ग्रामों के लोगो की जन समस्याओं को गम्भीरता से एक-एक कर सुना तथा उनकी समस्याओं को निस्तारित किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने ग्राम चौपाल में ग्रामीण नमिता के द्वारा आवास दिलाये जाने के संबंध पात्रता के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण ब्रजेश की जमीन की पैमाईश कराये जाने के संबंध में लेखपाल को तत्काल मौके पर जाकर पैमाईश कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम चौपाल में पुलिस, राजस्व, राशन वितरण एवं भूमि परिर्वतन कराये जाने संबंधी समस्यायें प्राप्त हुयी, जिन पर मा0 मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी समस्यायें एवं शिकायते आज प्राप्त हुयी है.

वह सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुये उनका प्राथमिकता से निस्तारण कराकर आख्या प्रेषित की जाये। ग्राम चौपाल की समीक्षा के अन्तर्गत बताया गया कि ग्राम पंचायत मरियानी में विद्युतीकरण कार्य किया गया है तथा 500 परिवारों के सापेक्ष 390 परिवार को विद्युत कनेक्शन कराया गया है। ग्राम पंचायत में कुल 04 विद्यालय है जिनमें 291 छात्र-छात्रायें तथा आंगनवाडी केन्द्र में 94 बच्चे पंजीकृत है।

ग्राम पंचायत में एक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है जिसमें ए0एन0एम0 की उपस्थिति न रहने की शिकायत पर उन्होंने कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के अन्तर्गत 10 स्वंय सहायता समूहों का गठन किया गया है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 श्री जितिन प्रसाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा मंत्री मण्डल समूहो का गठन कर जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर जन चौपाल के माध्यम से सुनकर निस्तारित किये जाने के कार्यक्रम के अन्तर्गत आज इस चौपाल का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनता के हित सर्वोपरि है और सरकार की सोच है कि प्रत्येक अन्तिम छोर में खडे व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि संचालित योजनाओं का लाभ पात्र प्रत्येक लाभार्थी को प्राप्त हो, जिससे की उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताई न की जाये।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत दो आंगनबाडी बच्चों क्रमशः रामजी व अवनी का अन्नप्राशन विधिवत कराया तथा पांच गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम के अन्तर्गत पौष्टिक आहार फल आदि का वितरण किया। चौपाल में मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थियों क्रमशः कु0 पूर्वी गुप्ता व कु0 अनिष्का को योजना से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पांच लाभार्थियों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत दो लाभार्थियों, मिशन शक्ति योजना में दो, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में दो,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में दो व फार्म मशीनरी योजना में एक लाभार्थी तथा वृद्धा अवस्था योजना के अन्तर्गत तीन लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 सांसद श्री अशोक रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरूण, विधायक बिल्हौर श्री राहुल सोनकर, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, सीडीओ डा0 महेन्द्र कुमार, सीएमओ डा0 नेपाल सिंह, ग्राम प्रधान श्याम  सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

बहुजन समाज पार्टी ने चलाया गांव गांव जनसंपर्क अभियान

पुखरायां।रविवार को लोकसभा क्षेत्र जालौन गरौठा भोगनीपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद…

51 mins ago

भोले की हैट्रिक को लेकर महिलाओं ने उठाया बीड़ा,घर घर जाकर मांग रहीं वोट

अमन यात्रा ब्यूरो। लोकसभा अकबरपुर में चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं मतदाताओं के…

1 hour ago

आरटीई के अंर्तगत निःशुल्क शिक्षा के लिए तीसरे चरण में आवेदन आठ मई तक

कानपुर देहात। अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक…

1 hour ago

सीएसजेएम विश्वविद्यालय के छात्र अभिजीत राय को पुलिस ने किया नजरबंद

कानपुर नगर । प्रधानमंत्री के रोड शो के पहले पुलिस ने किया नजरबंद अभिजीत राय…

13 hours ago

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में आरोपी को दबोचा

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए थाना डेरापुर पुलिस ने…

1 day ago

This website uses cookies.