मैनपुरी अमन यात्रा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को स्काउट गाइड प्रांगण में मांगें पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन कर शिक्षकों की एकजुटता का अहसास कराया। उप जिला अधिकारी मैनपुरी सदर ऋषिराज एवं सीओ सिटी अभय नरायन राय ने धरना स्थल पर ही पहुंचकर ज्ञापन लिया।

जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगों को नजरअंदाज कर रही है। कोरोना काल में धरना-प्रदर्शन पर रोक से अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। सरकार को पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करनी ही होगी। जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर दबाव बनाकर बिना कोई संसाधन दिए डीबीटी फीडिग और अन्य एप डाउनलोड करवा कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष हरिओम दुबे ने कहा कि अधिकारी निरीक्षण के समय शिक्षकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने पदोन्नति की मांग उठाई। धरना में केपी सिंह, सत्यवीर सिंह, हरिओम दुबे, योगेश कुमार, डा. कमलेश यादव, दलवीर कठेरिया, अबलेंद, हेमसिंह, महेश आर्य, प्रमोद यादव उपस्थित थे।