कानपुर देहात

मातृ-पितृ वंदन दिवस का हुआ आयोजन

रसूलाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सिठऊ पूर्व पूरनपुरवा में बुधवार को मातृ-पितृ वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

राजेश कटियार,  कानपुर देहात। रसूलाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सिठऊ पूर्व पूरनपुरवा में बुधवार को मातृ-पितृ वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद ओमप्रकाश द्वारा भारतीय संस्कृति व जीवन में माता-पिता के महत्व को बताया गया। अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच माधुर्य संबंधों पर चर्चा हुई।

उपस्थित माता-पिता के चरण स्पर्श कर विद्यार्थियों ने आदर्श विद्यार्थी और अभिभावक सम्मान का परिचय दिया तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा थाल सजाकर अपने माता पिता की वंदना/आरती करते हुए दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र–छात्राओं व उनके अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन व पुरस्कृत किया गया। मातृ-पितृ वंदन दिवस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को वेलेंटाइन डे की संस्कृति से समाज का ध्यान हटाना है।

मातृ-पितृ वंदन दिवस से भारतीय संस्कृति में रचने बसने और अभिभावक तथा विद्यार्थी के बीच संबंधों को प्रगाड़ता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड रसूलाबाद के एआरपी आशीष द्विवेदी, पवन सिंह, गौरव सिंह गौर शिक्षक संकुल सुरेन्द्र सिंह, सुशील द्विवेदी, कुंवरपाल, दिव्या शाक्य, अर्पित कृष्णा, सुधीर कुमार, प्रभात तिवारी, विनीत कुमार, रामखिलावन, अक्षय त्रिपाठी, जसबीर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, संदीपा, दिलीप राना, नीरज सिंह तथा प्रेमबाबू आदि लोग उपस्थिति रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही का फरमान, बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

कानपुर देहात। जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर अफसरों की कार्यवाही का…

1 hour ago

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

19 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

22 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

22 hours ago

This website uses cookies.