कानपुर देहात

मा0 मुख्यमंत्री जी ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के दौरान उपस्थित जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, अधिशाषी अधिकारी जल निगम, बीएसए सुनील दत्त, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, महेन्द्र जतारया, नगर पालिका पुखरायां ईओ रामअचल कुरील आदि संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कानपुर देहात।प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। एक माह (01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020) तक चलने वाले इस अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर उन्होने कहा कि अंर्तविभागीय समन्वय एवं टीमवर्क से हमने जेई और एईएस को नियंत्रित किया है। उन्होने कहा कि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायतीराज, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, शिक्षा विभाग आदि तथा संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 में जेई/एईएस के 4353 मामले आये थे। इसमें 715 मरीजो की मौत हुयी थी। पिछले तीन वर्ष के अभियान का परिणाम यह रहा कि इस वर्ष कुल 823 मामले आये है, जिसमें केवल 25 मौते हुई है। इसमें स्वच्छता अभियान, शुद्ध पेयजल, आपूर्ति तथा अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि का विशेष योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में प्रदेश के 38 जनपद जेई/एईएस से बुरी तरह प्रभावित थे और प्रतिवर्ष 800 से 1500 लोगों की मृत्यु होती थी। जेई/एईएस पर नियंत्रण के लिए संचालित दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण है।उन्होने कहा कि अभियान संचालन के साथ-साथ चिकित्सालयों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाए, डाक्टर, उपकरण, दवाए तथा ग्रामीण स्तर तक इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने कहा कि अक्टूॅबर माह में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यह मौसम का संक्रमण काल है। इस समय कोरोना वायरस भी सक्रिय है। इसलिए इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता एवं बचाव श्रेष्ठ उपाय है। इस महीने में पर्व एवं त्योहार भी रहेंगे, जहॉ हमें भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी अपनाना होंगा। उन्होने निर्देश दिया कि इस महीने में स्वास्थ्य विभाग अन्य गतिविधियों को संचालित करते हुए छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूरा कराये। एनआईसी कलेक्ट्रेट में वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के दौरान उपस्थित जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, अधिशाषी अधिकारी जल निगम, बीएसए सुनील दत्त, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, महेन्द्र जतारया, नगर पालिका पुखरायां ईओ रामअचल कुरील आदि संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button