मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

यूपी के गोरखपुर में मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश लूट के पैसे को आपस में बांटकर कर कुछ दिनों के लिए जिले से बाहर भागने की फिराक में थे.

गोरखपुर,अमन यात्रा : मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के पास से लूटे गए रुपए के साथ अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है. इनमें दो आरोपी रिश्ते में फुफेरे भाई हैं और काफी सम्पन्न परिवार से हैं. इनकी हरकत को लेकर इलाके में भी काफी चर्चा है. आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है.
मुख्‍य आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास
गोरखपुर के डीआईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार ने पुलिस लाइन के व्‍हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में मुख्‍य आरोपी अंकित यादव का आपराधिक इतिहास मिला है. पकड़े गए पांचों लुटेरों ने पहली बार वारदात को अंजाम दिया है. अंकित पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

सरगना फरार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोला के नारायण खुर्द के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी उर्फ चिम्पू, उरुवा क्षेत्र के प्रतापीपुर के अभिषेक यादव, मनीष कुमार प्रजापति, अंजनी कुमार मिश्रा और गोला के भरोह के प्रतीक पाठक उर्फ सिन्टू पाठक के रूप में हुई है. इनमें मुख्य सरगना अंकित यादव फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
डीआईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार में बताया कि 10 फरवरी की रात गोला थानाक्षेत्र के भरोह वाणी तरया रोड पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो तमंचे, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूटे गए 6 लाख 28 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

पुलिस को मिली सूचना
14/15 फरवरी की रात मुखबीर से क्राइम ब्रान्च की टीम को सूचना मिली कि 10 फरवरी की भोर में भरोह वाणी तरया रोड पर लूट की घटना में शामिल सभी आरोपी एक साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर उरुवां बाजार से गोला की तरफ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से आने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर काइम ब्रांच और थाना गोला की टीम ने पकवा पुल के पास मुठभेड़ के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

जिले से बाहर भागने की फिराक में थे बदमाश
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 10 फरवरी को भोर में गोला थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था. सभी लोग उसी लूट के पैसे को आपस में बांटकर कर कुछ दिनों के लिए जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. रास्ते में पुलिस की घेराबंदी देखते ही गिरफ्तारी के डर से फायरिंग कर भागने लगे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनके बुआ के लड़के प्रतीक पाठक उर्फ सिन्दू पाठक का विद्यालय लूट का शिकार जयप्रकाश यादव के मेडिकल स्टोर के ठीक सामने है. जिसका जय प्रकाश यादव से गहरा संबंध है.

बदमाशों को थी पूरी जानकारी
इस कारण उनके पैसों के लेन-देन के बारे में प्रतीक को पूरी जानकारी रहती रही है. प्रतीक ने अंजनी को बताया कि जयप्रकाश यादव के पास आने-जाने के दौरान 5-10 लाख रुपए हमेशा रहता है. प्रतीक उर्फ सिंटू के बताए समय पर 9 फरवरी की रात में सभी आरोपी इकट्ठा हो गए. 10 फरवरी की भोर में इन लुटेरों ने वाणी तरया रोड पर मेडिकल स्टोर संचालक जयप्रकाश यादव की मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और तमंचों के बल पर रुपए से भरा थैला छीनकर भाग गए.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

शिक्षक पर कूट रचित एफआईआर के विरोध में शैक्षिक महासंघ ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर देहात। अमरौधा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा के शिक्षक मनोज गुप्ता पर एक…

2 hours ago

कानपुर देहात में 13 और 20 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

राजेश कटियार, कानपुर देहात। जनपद में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए…

2 hours ago

तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर,एक की मौत चार गंभीर,परिजन बेहाल

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां गुरुवार शाम मुंगीसापुर…

14 hours ago

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए बीएसए ने थीम सांग किया लांच

राजेश कटियार , कानपुर देहात। मतदाता जागरूकता को लेकर बीएसए द्वारा एक खास गीत तैयार…

1 day ago

अकबरपुर महाविद्यालय परिसर में पुर्तगाल के गणितज्ञ प्रोफेसर टियागा ने दिया अतिथि व्याख्यान

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अकबरपुर महाविद्यालय में लिस्बन विश्वविद्यालय पुर्तगाल के प्रोफेसर जेकेबी टियागा…

1 day ago

इस तारीख से इस तारीख तक बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चतुर्थ चरण दिनांक 13.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र…

1 day ago

This website uses cookies.