लखनऊउत्तरप्रदेश

यूपी: 8वीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने अहम फैसला लिया है. प्रदेश में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

यूपी में कोरोना के 2600 मामले
यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2600 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा संक्रमण से 9 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमित कुल नौ और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8820 हो गई है.उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दो-दो मौतें प्रयागराज और लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी और गाजीपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2600 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण के सबसे ज्यादा 935 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 242, वाराणसी में 198 और कानपुर नगर में 103 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button