कानपुर, अमन यात्रा । रूमा औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ी है। मंगलवार को नगर निगम और उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की टीम ने मौका मुआयना किया। वहां मुख्य समस्या जल निकासी की मिली। नगर निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने यहां सैंपवेल बनाने का सुझाव दिया। तय किया गया कि जल्द ही नगर निगम सैंपवेल निर्माण और अन्य कार्यों का एस्टीमेट यूपीसीडा को देगा। इसके बाद हस्तांतरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में सवा दो सौ औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं। इन औद्योगिक इकाइयों से नगर निगम हाउस टैक्स वसूलता है वहीं उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण मरम्मत शुल्क लेता है। बावजूद इसके नगर निगम वहां कोई काम नहीं करता।

प्राधिकरण को नहीं मिलेगा मरम्मत शुल्क

उद्यमी पिछले कई वर्षों से नगर निगम को ही औद्योगिक क्षेत्र हस्तांतरित करने की मांग कर रहे थे जो अब पूरी होने जा रही है। हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने से प्राधिकरण को मरम्मत शुल्क नहीं मिलेगा। नगर निगम वहां काम करेगा और टैक्स भी वसूलेगा। एक अप्रैल से मरम्मत शुल्क की वसूली बंद होनी है। नगर निगम प्रबंधन औद्योगिक क्षेत्र के हस्तांतरण से पहले वहां जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान चाहता है। इसीलिए मंगलवार को मुख्य अभियंता एसके सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के अफसर वहां पहुंचे और सर्वे किया। बता दें कि पहले नगर निगम ने प्राधिकरण को 35 करोड़ रुपये का एस्टीमेट दिया था, लेकिन प्राधिकरण यहां सड़कें बनवा चुका है। नालों की मरम्मत भी कराई जा चुकी है। ऐसे में अब नए सिरे से एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा।