गत 15 दिनों के भीतर ही घरेलू गैस के दाम सौ रुपये से अधिक बढ़े हैं। रविवार रात गैस कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया। लखनऊ में अब 14.2 किग्रा का सिलिंडर 857 रुपये में मिलेगा। इसी तरह व्यवसायिक सिलिंडर जो अब तक 1607.50 रुपये में मिल रहा था अब वह 94.50 रुपये बढ़कर 1697.50 रुपये हो गया। इसी तरह पांच किलोग्राम वाला सिलिंडर भी नौ रुपये और महंगा हो गयसा। अब यह 315.50 रुपये में मिलेगा।

तीन महीने में दो सौ रुपये से अधिक बढ़े गैस के दाम

 

रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों की जेब खाली हो रही है। गत तीन महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब नवंबर से अब तक दौ सौ रुपये से अधिक का इजाफा हो चुका है।

मार्च 2020 से अब तक गैस सिलिंडर के दाम में हुआ इजाफा 

  • फरवरी 2021 – 807 रुपये
  • जनवरी 2021-732 रुपये
  • दिसंबर 2020-732 रुपये
  • नवंबर-2020-632 रुपये
  • अक्टूबर2020-632
  • सिंतबर-2020-632
  • अगस्त 2020-639.50
  • जुलाई 2020- 631.00
  • जून  2020-616
  • मई 2020- 616
  • अप्रैल 2020-779
  • मार्च 2020-841