लखनऊ, अमन यात्रा । हुसैनगंज इलाके में हैदर कैनाल के पास पानी की टंकी पर शनिवार सुबह चढ़े गोंडा के करनैलगंज के व्यवसायी महेश दत्त पांडेय ने जमकर हंगामा किया। घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मान मनौव्वल के बाद महेश को उतार लिया। महेश ने स्थानीय दबंगों पर रंगदारी वसूलने और धमकी का आरोप लगाया है। वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

हैदर कैनाल के पास स्थित पानी की टंकी पर शनिवार सुबह चढ़े गोंडा करनैलगंज के व्यवसायी महेश दत्त पांडेय पर्चे फेंक रहे थें। कभी रेलिंग पकड़कर खड़े होते तो कभी कूदने का प्रयास करते। यह देख आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हुसैनगंज थाने का पुलिस पहुंचा। इसके बाद हजरतगंज फायर स्टेशन को सूचना दी गई। हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लेकर पहुंचे। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मान मनौव्वल कर महेश को उतारने का प्रयास किया लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। वह गोंडा पुलिस और प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कुछ स्थानीय दबंगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा था।