नई दिल्ली अमन यात्रा । किसानों आंदोलन के चलते पिछले 10 महीने से ‘नर्क’ जैसी स्थिति का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लाखों को आगामी कुछ दिनों के दौरान राहत मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद द‍िल्‍ली से सटे गाज‍ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा समेत आसपास के शहरों के लोगों के ल‍िए राहत भरी खबर आ सकती है। दरअसल, दिल्ली-यूपी और हरियाणा के बार्डर को प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से लगातार जाम किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह कार्यपालिका की ड्यूटी है कि वह सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए कानून पर अमल कराए। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

यूपी गेट से नहीं जा पाते हैं दिल्ली

सामान्य दिनों में हर दिन यूपी गेट होकर 1.10 लाख बाहरी और 90 हजार गाजियाबाद के वाहन दिल्ली जाते हैं। प्रदर्शन की वजह से यह दो लाख वाहन चालक यहां से दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें खोड़ा, ईडीएम माल, कौशांबी, ज्ञानी बार्डर, भोपुरा सीमा से दिल्ली जाना पड़ रहा है। इन सीमाओं पर वाहनों का अतिरिक्त दबाव बढ़ता है। इससे जाम लगता है। वाहन चालकों को कम से कम तीन से 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। हरदिन करीब तीन लाख लीटर ईंधन अतिरिक्त बर्बाद हो रहा है। यहां के औद्योगिक इकाइयों में माल के उत्पादन की लागत बढ़ रही है।