विकास भवन के सभागार कक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 27.06.2023 दिन मंगलवार को शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह मर्इ के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात लाल चन्द्र गुप्ता के निर्देशन में पशु क्रूरता एवं जानवरों की सुरक्षा (Animal cruelty and protection of animals) पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया.

अमन यात्रा कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 27.06.2023 दिन मंगलवार को शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह मर्इ के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात लाल चन्द्र गुप्ता के निर्देशन में पशु क्रूरता एवं जानवरों की सुरक्षा (Animal cruelty and protection of animals) पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पशु चिकित्सकों के साथ पशु पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त शिविर में असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. सिद्घांत विश्नोई द्वारा भी उक्त शिविर में प्रतिभाग करते हुये सम्बन्धित विषयों पर जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त कार्यालय एल.ए.डी.सी. के बारे में भी विधिक जानकारी दी गयी। साथ ही डाॅ० हरिदेश कुमार यादव द्वारा पशुओं के सम्बन्धित चिकित्सा पद्घति पर जानकारी दी गयी।

सचिव महोदय द्वारा पशु क्रूरता एवं जानवरों की सुरक्षा (Animal cruelty and protection of animals) के संबंध में अनुच्छेद 48A, 51A(G) एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल(2001) भारतीय दण्ड संहिता की धारा-428 व 429, पशुधन अधिनियम 1960, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972, प्रिवेंशन आफ क्रूअलटी टू एनिमल्स एक्ट 1960, डब्लू.एल.ओ.आर. एवं अन्य विधिक विषयों पर जानकारी देते हुये बताया गया कि हमारे समाज में प्रचलित मूल्यों, हमारी अध्यात्मिक शिक्षाओं से अहिंसा के लोकाचार, संविधान से करूणा के विचार से पशु कल्याण की भावना बलवती होती है।

सचिव द्वारा भारतीय पशु कल्याण बोर्ड बनाम ए नागराजा और अन्य व इन रे ब्रूनो नामक विधिक व्यवस्थाओं के संबंध में बताते हुये कहा कि यदि जनपद में किसी भी विभाग के संबंधित समस्या आती है तो इसकी शिकायत भी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को की जा सकती है। भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं को क्रियान्वयन धरातलीय स्तर पर प्रदान किये जाने हेतु रोजाना प्रचार-प्रसार किया जाता है।

उक्त शिविर में उपस्थिति डाॅ० डी.एन.लवानिया मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० भगवान सिंह, डाॅ० हरिदेश कुमार यादव व अन्य पशु चिकित्सकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पशुपालक, ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

7 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

7 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

8 hours ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

10 hours ago

परिषदीय शिक्षक दीक्षा एप के प्रयोग में नहीं दिखा रहे रुचि

कानपुर देहात। मंडल के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

13 hours ago

इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के प्रवेश प्रारंभ।

अमन यात्रा ब्यूरो। पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में…

13 hours ago

This website uses cookies.