कानपुर देहात

विभिन्न विभागों ने जिलाधिकारी के निर्देशन में साप्ताहिक उपब्धियों की दी जानकारी

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा के अन्तर्गत पशुपालन विभाग ने यह अवगत कराया है कि उनके यहां 7451 पशुओें को टीकाकरण करवाया गया.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा के अन्तर्गत पशुपालन विभाग ने यह अवगत कराया है कि उनके यहां 7451 पशुओें को टीकाकरण करवाया गया, 542 कृतिम गर्भाधान कराया गया, 215 कुन्तल गौवंशों के लिए भूसा खरीदा गया साथ ही 32 कुन्तल भूसा दान में प्राप्त किया गया.
इसी तरह सहायक श्रम आयुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित आपदा राहत योजना के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 24034 लाभार्थी श्रमिकों को 1000 रू0 प्रति श्रमिक की दर से रू0 24034000 हितलाभ वितरण किया गया, इसी तरह जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने अवगत कराया कि ग्राम परौंख के समस्त मजरों में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त लाभार्थी परक योजनाओं के नवीन पात्र आवेदकों के चिन्हांकन हेतु डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है, साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन हेतु टोल फ्री नम्बर 14567 का प्रचार प्रसार प्रत्येक विकास खण्ड में किया जा रहा है।
इस टोल फ्री नम्बर पर सीनियर सिटीजन को उनके हित सम्बन्धी समस्त जानकारियां प्रदान की जाती है। इसी तरह जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि ग्राम परौंख में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 के अन्तर्गत 4576 का लक्ष्य प्राप्त किया गया है.
जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 167 लक्ष्य के सापेक्ष 167 को आवास स्वीकृत करते हुए 167 को प्रथम किस्त, 157 को द्वितीय किस्त, एवं 118 को तृतीय किस्त अवमुक्त करते हुए, 118 आवास पूर्ण करा लिये गये है, शेष कार्य प्रगति पर है। वही अधिशाषी अभियन्ता नगर पंचायत रूरा द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पंचायत रूरा के 12 वार्डो कुल 12 निगरानी समितियां सक्रिय है, सेनेटाइजेशन व  फागिंग 12-12 करायी गयी है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button