विश्व पृथ्वी दिवस परसीएसजेएमयू में एक्सपर्ट ने बतायी कानून की बारीकियां

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “पृथ्वी का संरक्षणः वर्तमान वन एवं पर्यावरणीय विधियां”।

कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “पृथ्वी का संरक्षणः वर्तमान वन एवं पर्यावरणीय विधियां”। इसमें मुख्य अतिथि अरविंद कुमार यादव, प्रभागीय वन अधिकारी, कानपुर नगर व विशिष्ट अतिथि अनिल माथुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर शामिल हुए।

मुख्य अतिथि अरविंद कुमार यादव ने वन अधिनियम 1927 के उद्देश्य सहित सभी संबंधित विधिक प्रावधानों पर चर्चा करते हुए न्यायालय के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अनिल माथुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर ने जल अधिनियम 1974, वायु प्रदूषण अधिनियम 1981 तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों का उल्लेख किया। अधिकारी द्वय ने अपने अपने संबोधन के माध्यम से पर्यावरण कानूनों की व्याख्या करते हुए जोर डाला कि आने वाले समय में इस कानून का महत्व बढ़ता जायेगा। हम सभी को पर्यावरण कानूनों के बारे में जागरूक होना होगा, तभी जल, जंगल और जीवन को बचाया और सजीव रखा जा सकेगा।

इस मौके पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक, अरविंद कुमार यादव, अनिल माथुर द्वारा विधि विभाग में वृक्षारोपण भी किया गया। इससे पूर्व प्रातः छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए वि.वि. के मुख्य द्वार से अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज विभाग तक जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली को डॉ. प्रवीण कटियार तथा विधि विभाग के निदेशक डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने धरती को माता बताते हुए छात्रों को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसे संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभा में उपस्थित लोगो को इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए संकल्प दिलाया गया। डॉ. पंकज द्विवेदी ने गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, समीउद्दीन, प्रिया अवस्थी, स्मृति रॉय, अशोक कुमार, समरेंद्र तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

16 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

16 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

17 hours ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

20 hours ago

This website uses cookies.