कानपुर देहात

वॉलीबॉल प्रतियोगिता : फाइनल मुकाबले में अर्मापुर कानपुर ने आगरा की टीम को हराकर जीता खिताब

मलासा विकासखंड के सैदलीपुर गांव में आदर्श वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में तथा स्वर्गीय राजनारायण सचान,स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सचान व स्वर्गीय अजीत सचान प्रवक्ता पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के सैदलीपुर गांव में आदर्श वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में तथा स्वर्गीय राजनारायण सचान,स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सचान व स्वर्गीय अजीत सचान प्रवक्ता पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मुकाबले में अर्मापुर कानपुर ने आगरा की टीम को पराजित कर जीत का खिताब दर्ज किया।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधन किया गया।विकासखंड के सैदलीपुर गांव में आदर्श वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।पहला सेमीफाइनल मैच आगरा व पटेल क्लब बरौर टीमों के मध्य खेला गया।आगरा की टीम ने पटेल बरौर की टीम को 21.19,22.20 तथा 21.19 से पटखनी देकर फाइनल मैच में प्रवेश किया।दूसरा सेमी फाइनल मैच मदनपुर व अर्मापुर कानपुर टीमों के मध्य खेला गया।

मुकाबले में अर्मापुर कानपुर की टीम ने मदनपुर की टीम को पराजित कर फाइनल मैच में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। तत्पश्चात फाइनल मुकाबला अर्मापुर कानपुर व आगरा टीमों के मध्य खेला गया।मुकाबले में अर्मापुर कानपुर की टीम ने आगरा की टीम को 25.21 तथा 25.17 से पटखनी देकर फाइनल मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।मैच में कमेंट्रेटर की भुमिका नृपेंद्र सचान,सूर्यकांत मिश्रा,नागेश सचान तथा तालिब ने निभाई वहीं स्कोरर की भूमिका हर्ष ने निभाई। इस अवसर पर दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता के दौरान आए हुए विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया साथ ही पांच पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।

वहीं प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,जिला मंत्री डिंपल सचान,डॉक्टर सोनेलाल सचान ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल खेलने से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर पूर्व शिक्षक राधेश्याम कटियार,सर्वेंद्र सचान,अनिल सचान,निशांत सचान,सुरजीत सचान,दलजीत सचान,सत्येंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

16 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

16 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

17 hours ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

20 hours ago

This website uses cookies.