लखनऊ, अमन यात्रा । मां लक्ष्मी के आह्वान के साथ 19 अक्टूबर को होने वाली शरद पूर्णिमा पर आसमान से अमृत वर्षा होगी। खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाएगी तो मनकामेश्वर उपवन घाट पर महाआरती होगी। महंत देव्या गिरि के सानिध्य में 11 वेदियों से आरती में समृद्धि का आह्वान किया जाएगा। शरद पूर्णिमा पर ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्र देव अमृत की बूंदों की बारिश करते हैं। छत पर लोग गाय के दूध से बनी खीर रखते हैं। इसे परिवार के बीच में बांटकर खाया जाता है। चंद्रमा की कृपा से मां लक्ष्मी का वास होगा, इस मान्यता से लोग चंद्र देव की भी पूजा करते हैं। इसी दिन देवी मीराबाई की जयंती भी मनाई जाएगी।