कानपुर

शहर के कई मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे, सिनेमाघरों के मालिकों के चेहरों पर मायूसी

कोरोना काल में महामारी को देखते हुए जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। उसे अब अनलॉक किया जा रहा है। 5 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है।

Story Highlights
  • शहर में सोमवार से खुलेंगे सिनेमाघर,नया कंटेंट न होने की वजह से दर्शकों को देखनी पड़ेगी पुरानी फिल्में

कानपूर अमन यात्रा ब्यूरो : कोरोना काल में महामारी को देखते हुए जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। उसे अब अनलॉक किया जा रहा है। 5 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। यह खबर आने के बावजूद शहर के सिनेमाघरों के मालिकों के चेहरे पर उत्साह नहीं दिख रहा है।

एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था…
मालरोड स्थित सपना पैलेस के मालिक मंगल प्रसाद ने बताया कि हमारी सपना सिनेमा हाल हमने 1982 में खरीदी थी और इसका संचालन 1985 में हुआ था। लेकिन इन 35 वर्षों में अब तक ऐसा दौर कभी नहीं देखा को साल 2020 और 21 मे देखा है। शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार हम लोगों ने सिनेमा घर को खोलने का प्रबंध कर लिया है। लेकिन दर्शकों को दिखाने के लिए हमारे पास कुछ नया नहीं है। हम लोगो के पास पुरानी फिल्में पड़ी है उन्हीं में से कोई दिखानी पड़ेगी। इसके अलावा हॉल कोविड गाइडलाइन के तहत ही खोलेगे। हम लोग अपने हाल की बैठने की संख्या के हिसाब से सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही सिनेमाघर के अंदर प्रवेश की अनुमति देगे। साथ ही यहां आने वाले दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही प्रवेश करवाएगे। गेट पर हमने सेनिटीजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखी है। जिससे आने वाले दर्शकों की पूर्ण रूप से जांच के बाद ही उनका प्रवेश किया जाए। उन्होंने बताया कि जैसा कि कोविड 19 के जो नियम में शोसल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण है। जिसमे दर्शकों को एक सीट छोड़कर दूसरी सीट में बैठने की व्यवस्था की गई है।

कंटेंट की कमी के कारण देर से खुलेंगे…
गुरुदेव टॉकीज के ओनर अंगद सिंह ने बताया, इस समय सिनेमाघरों को खोलना बिज़नस पॉइंट ऑफ व्यू से ठीक नहीं होगा। एक तो हमारे पास दर्शकों को दिखाने के लिए अच्छा कंटैंट नहीं है। जो भी नई फिल्म रिलीस हो रही है वो ऑनलाइन हो रही है। शहर के ज्यादातर दर्शक कोविड की दूसरी लहर के बाद से डरे हुए है ऐसे में उन दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कोई अच्छी फिल्म भी हमारे पास नहीं है और शहर के ज्यादातर लोगों ने ओटीटी प्लैटफ़ार्म का सब्स्क्रिप्शन ले रखा है। ऐसा ही कुछ शहर के सबसे पुराने और अपग्रदेड़ सिनेमाघर हीर पैलेस के मालिक एसके सिंह ने भी बोला। कंटैंट की कमी से कीनेमाघरों का बिज़नस चौपट हो गया है। ऐसे में अगर हम लोग थिएटर खोलते है तो बिजली और स्टाफ का खर्चा निकालना भी मुश्किल पड़ेगा।

शहर में मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे…

शहर में बने चार मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए नहीं खुलेंगे। रेव 3 के मैनेजर अजय सिंह ने बताया, अभी हमारे पास मॉल के मैनेजमेंट की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। शायद दर्शकों को दिखाने के लिए इस समय कुछ उपलब्ध नहीं है तभी कोई अलर्ट मैनेजमेंट की तरफ से नहीं जारी हुआ है। इसके आलावा साउथ एक्स मॉल, रेव मोती और ज़ेड स्क्वेयर मॉल भी अभी नहीं खुलेगा।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button