इटावा, अमन यात्रा। Mulayam Singh Granddaughter Wedding मुलायम परिवार की बेटी की शादी के कार्यक्रम में रविवार को पूरा कुनबा एक साथ फिर नजर आया। विवाह की खुशी के बीच हर किसी की निगाह परिवार में आपसी संबंधों पर टिकी हुई थी। दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही मुलायम सिंह यादव की पौत्री दीपाली उर्फ शालू का जयमाल कार्यक्रम फीरोजाबाद जिले के जसराना के ग्राम फरीदा के रहने वाले प्रो. अश्वनी यादव के साथ हुआ। दोनों वर-वधू ने माला डाली तो सबसे पहले आशीर्वाद देने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनके चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्व सांसद डिंपल यादव नजर आए। उसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव भी मंच पर पहुंचे और सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

इससे पूर्व शादी समारोह के लिए मुलायम सिंह यादव के आवास पर बनाए गए पंडाल में सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व उनके बाद प्रो. रामगोपाल यादव के बैठने के लिए कुर्सियां डाली गई थीं।

बरात आने से पहले ही सभी लोग पंडाल में पहुंच गए थे। फीरोजाबाद से बरात लेकर आए प्रो. अश्वनी यादव ने बग्गी पर बैठकर अमिताभ बच्चन इंटर कॉलेज से बरात उठाई जो गाजे-बाजे के साथ द्वार पर पहुंची। जहां पर बरात का स्वागत दरवाजे पर पूर्व सांसद धर्मेद्र यादव के पिता अभयराम सिंह यादव ने किया।

लालू यादव व राबड़ी देवी नहीं अाए

स्वास्थ्य कारणों के चलते शादी में शामिल होने के लिए बिहार के राजद नेता लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी नहीं आए। उनके बड़े पुत्र तेजस्वी यादव अपनी छोटी बहनों के साथ आए हैं। बताया गया है कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे नहीं आ सके। उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के आने की भी चर्चा थी लेकिन वो भी नहीं आईं। शादी समारोह में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था। पंडाल में प्रवेश उन्हीं लोगों को मिला जिनके पास निमंत्रण पत्र थे। पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।