उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

शिक्षिका के अशुभनीय बोल! एक मर जायेगा तो क्या होगा?

थाना चौबेपुर ग्राम भवानीपुर प्राइमरी स्कूल का पूरा मामला, आपको बताते चलें भवानीपुर प्राइमरी स्कूल में संजू सैनी के 3 बच्चे पढ़ते हैं.

कानपुर नगर : थाना चौबेपुर ग्राम भवानीपुर प्राइमरी स्कूल का पूरा मामला, आपको बताते चलें भवानीपुर प्राइमरी स्कूल में संजू सैनी के 3 बच्चे पढ़ते हैं.

शनिवार को इंटरवल के समय बच्चे खेल रहे थे खेल खेल में अंश सैनी उम्र 7 वर्ष मेज पर गिर गया जिससे उसका सर फट गया और प्रधानाचार्य अलका मैडम ने संजू सैनी को फोन कर बताया आपके बच्चे को चोट लगी है इसको ले जाएं संजू सैनी जब विद्यालय आए तो उनका बेटा बेहोश मिला.

अपने बेटे को हॉस्पिटल ले गए जहां सर में 6 टांके लगे और वही संजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलका मैडम से फोन से बात की तो उन्होंने कहा तुम्हें जो करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा संजू सैनी के चार बच्चे हैं बड़ी बेटी लक्ष्मी सैनी उम्र 9 वर्ष अंश सैनी उम्र 7 वर्ष अंशिका उम्र 6 वर्ष सबसे सबसे छोटा सूरज उम्र डेढ़ वर्ष 3 बच्चे भवानीपुर विद्यालय में पढ़ते हैं वहीं पर सहायक ज्योति मैडम लक्ष्मी सैनी को बुलाकर पूछा कितने भाई बहनों लक्ष्मी सैनी ने बताया चार भाई बहन हैं तो ज्योति मैडम ने कहा एक मर भी जाएगा तो क्या हो जाएगा.

प्रधान रंजीत पाल भवानीपुर ने जब मैडम से बात की और कहा आप लोग पढ़ाने आती हैं या यहां पर बैठकर मेहंदी लगाती हैं अरे बच्चा गिर गया था तो आपको हॉस्पिटल ले जाना चाहिए आप हॉस्पिटल ना ले जाकर गलत गलत भाषा का प्रयोग करते हैं आपको किसने मास्टर बना दिया प्रधान से बहुत उखड़ गई और कहां जाइए जो करते बने करिएगा.

वही जब मीडिया के लोग पहुंचे तो उनके सामने भी कहा आप कहीं भी चले जाएं डीएम एसडीएम थाना पुलिस कहीं भी जाएं मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा. वही प्रधानाचार्य ने बताया कि सारे आरोप निराधार है, अगर आपको लगता है तो आप किसी से भी शिकायत कर सकते है.

इस मामले शिक्षिका ज्योति ने बताया कि जो आरोप मुझे पर लग रहे है वो एकदम बे बुनियाद हैं, महिला होंने के नाते मै कभी भी ऐसा नही बोल सकती हूं.

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button