Uncategorized

सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की बैठक में धर्मार्थ कार्यों पर हुई चर्चा

अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की ऊर्जा सत्र बैठक में धर्मार्थ कार्यों पर चर्चा के दौरान विद्वतजनों ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले किसी जाति विशेष के नहीं हैं अपितु सनातन धर्म की रक्षा में सभी वर्णों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Story Highlights
  • विष्णु महायज्ञ के आयोजन पर बनी सहमति

कोंच(जालौन)। अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की ऊर्जा सत्र बैठक में धर्मार्थ कार्यों पर चर्चा के दौरान विद्वतजनों ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले किसी जाति विशेष के नहीं हैं अपितु सनातन धर्म की रक्षा में सभी वर्णों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में आए प्रस्ताव को लेकर तय हुआ कि आगामी महीनों में विशाल श्रीबिष्णु महायज्ञ का आयोजन कोंच में किया जाएगा जिसमें यथाशक्ति शंकराचार्यों और विद्वान मनीषियों को बुला कर यहां के जनमानस को धर्म चर्चा से लाभान्वित कराया जाए। महायज्ञ मुहूर्त शोधन आगामी बैठक में कर लिया जाएगा।

सुप्रसिद्घ द्वारिकाधीश मंदिर में अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की बैठक जिला विद्वत् परिषद के उपाध्यक्ष पं. ब्रजमोहन तिवारी खैरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समाज के सभी वर्णों के लोगों की भारी संख्या में उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समिति के संरक्षक मानस एवं भागवत व्यास लल्लूराम मिश्रा शास्त्री ने सनातन धर्म, यज्ञादि कर्म की विषद व्याख्या करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तथा यज्ञादि के सहयोग में समाज के चारों वर्णों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ब्रजमोहन तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बिष्णु महायज्ञ के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इससे पूर्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिर्विद पं. संजय रावत शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान द्वारिकाधीश का पूजन किया और आगंतुकों का आभार करते हुए बैठक के आयोजन का उद्देश्य बताया।

उन्होंने कहा कि समिति नागरिकों के सहयोग से सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार प्रसार, भागवत, यज्ञादि सद्कर्म आदि कराती रही है। स्थानीय लोगों के मन में विचार आया है कि आगामी समय में व्यापक लोक कल्याणार्थ नगर में बिष्णु महायज्ञ कराने पर विचार किया जाए। इस प्रस्ताव का सभी ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया। संचालन संस्था के प्रवक्ता सूर्य कुमार तिवारी रूपेश ने किया। इस दौरान ब्रजकिशोर पिपरैया,विज्ञान सीरौठिया,चौ बृजेंद्र मयंक, पुरुषोत्तम दास रिछारिया,राहुल तिवारी, मुकेश तिवारी, मनोज दूरवार, सुधाकर चतुर्वेदी, अखिलेश बबेले, विजय रावत, विनीत मिश्रा, श्यामजी मिश्रा, आनंद कुमार मिश्रा, राजेश कुमार तिवारी, श्यामबिहारी चौधरी, देवीदयाल, विशाल गिरवासिया, रवि दीक्षित, अभिनव बसेड़िया, लालजी निरंजन, राकेश तिवारी, आनंद तिवारी, विजय कुमार, राकेश अग्रवाल, राघवेंद्र शर्मा,विनय तिवारी, ब्रह्मप्रकाश मिश्रा, पंकज तिवारी, बबलू बबेले, राजेंद्र यादव, मोहम्मद बसीम, तरुण निरंजन महेंद्र कुमार शुक्ला, संजीव कुमार झा, अरुण कुमार, राजेश दीक्षित, सुनील लोहिया,मनोज कुमार हिंगवासिया, ओमशंकर अग्रवाल, नितिन तिवारी, सुशील दूरवार मिरकू, हरिओम याज्ञिक, राहुल राठौर, सत्यप्रकाश, आनंद शर्मा, सुरेश विदुआ, सूर्यदीप सोनी, मोहनदास नगाइच, अमन सक्सेना, जीतू पाटकार, मृदुल दांतरे, मधुर गर्ग, विकास पटेल, राजेंद्र रजक, भास्कर गुप्ता, अखिल श्रीवास्तव, शैलेंद्र पटैरिया, नवीन कुशवाहा, संजीव यादव, मनोज कुमार, रजत अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, कैलाशचंद्र, प्रमोद कुमार, शशांक सौनकिया,संजय यादव आदि रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button