प्रयागराज, अमन यात्रा । जब-जब भाजपा की सरकार प्रदेश और केंद्र में आई, तब-तब लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों को भारी नुकसान हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने लाखों कर्मचारियों एवं शिक्षकों की वर्ष 2004 में पुरानी पेंशन बंद कर दी थी। वहीं वर्तमान भाजपा सरकार ने लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों का डीए फ्रीज कर दिया है। यह कहना है समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कुलपति डा. बी पांडेय का। उन्होंने कहा कि डीडी और एरियर सहित अन्य भुगतान विधायक और सांसदों को धड़ल्ले से मिल रहा है। दूसरी तरफ कर्मचारियों शिक्षकों का नुकसान किया जा रहा है।

बोले, संस्कृत शिक्षकों का भी भाजपा सरकार ने नुकसान किया

प्रयागराज दौरे पर आए डा. बी पांडेय ने कहा कि शिक्षामित्रों, संस्कृत शिक्षकों का भी भाजपा की सरकार ने बहुत नुकसान किया है। उन्होंने 11 अक्टूबर को होने वाले आंदोलन के लिए शिक्षकों को संगठित होने का आह्वान किया। कहा, कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने हजारों परिचायकों और अनुदेशकों का पद खत्म कर दिया है।