सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ ही मिलेगी स्टेशनरी की धनराशि आदेश हुआ जारी

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को वर्तमान सत्र में नि:शुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए जल्द ही राशि मिलेगी। इसके लिए निर्धारित 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। इससे संबंधित आदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को वर्तमान सत्र में नि:शुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए जल्द ही राशि मिलेगी। इसके लिए निर्धारित 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। इससे संबंधित आदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है। इस योजना से कक्षा 1 से 8 तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ सहायता प्राप्त स्कूलों के करीब छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। प्रस्ताव के मुताबिक दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125, स्वेटर के लिए 200 रुपये और स्टेशनरी के लिए 100 रुपये दिए जाएंगे। अभिभावकों अपनी सुविधा के अनुसार ये सामग्री कहीं से भी खरीद सकेंगे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद जारी है। ऐसे में अब विद्यालयों में स्कूल ड्रेस जूते-मोजे, किताब के साथ स्टेशनरी के लिए भी धनराशि दी जाएगी। विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफ्टि ट्रांसफर) के माध्यम से 1200 रुपये की धनराशि भेजी जायेगी। विभाग की ओर से छात्रों की सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 1925 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में करीब 1.45 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शासन स्तर से विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। इसमें एमडीएम, नि:शुल्क किताबें, ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर और बैग के बाद अब स्टेशनरी भी प्रदान की जाती है इसके लिए 1200 रुपये की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। 100 रुपये की अतिरिक्त धनराशि पिछले सत्र से छात्रों के कापी, रबर पेंसल आदि के लिए बढ़ाई गई है। इस धनराशि से छात्रों को चार कॉपी, दो-दो पेंसिलें, पेन, रबर खरीदनी होगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर और स्कूल बैग व अभ्यास पुस्तिका दी जाती है। अब स्टेशनरी के लिए भी भुगतान किया जाता है जिससे शिक्षा का माहौल और बेहतर हो सकेगा।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएसएसी बोर्ड परीक्षा में कानपुर देहात के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र रहे अब्बल,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी…

16 hours ago

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार

राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने…

19 hours ago

संविलियन विद्यालय में एडीजी आलोक सिंह ने किया बूथ का निरीक्षण

सतीश कुमार, रनियां,अमन यात्रा। नगर पंचायत रनियां व गांवों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह…

20 hours ago

देश की तरक्की और विकास के लिए युवाओं ने किया मतदान

रनियां। हाथ में आईडी कार्ड और वोटर पर्ची। उत्साह भी था और ललक भी वोटिंग करने…

20 hours ago

दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह  

रनियां। मतदान में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला पुरुष भी पीछे नहीं रहे। इसी कारण पोलिंग…

20 hours ago

This website uses cookies.