साहब को ही नहीं पता प्रदेश में कितने परिषदीय स्कूल और कितने शिक्षक हैं

बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों को शिक्षा देने से ज्यादा विभागीय घालमेल नजर आ रहे है। जिस विभाग पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी है उसी विभाग के अधिकारी यह तक नहीं बता पा रहे हैं कि प्रदेश में कितने परिषदीय विद्यालय हैं और उनमें कितने शिक्षक कार्यरत हैं।

लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों को शिक्षा देने से ज्यादा विभागीय घालमेल नजर आ रहे है। जिस विभाग पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी है उसी विभाग के अधिकारी यह तक नहीं बता पा रहे हैं कि प्रदेश में कितने परिषदीय विद्यालय हैं और उनमें कितने शिक्षक कार्यरत हैं।

शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी थी कि प्रदेश में कितने परिषदीय विद्यालय हैं और उनमें कितने शिक्षक कार्यरत हैं तथा कितने पद रिक्त हैं।

 

बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को नहीं पता है कि प्रदेश में कितने स्कूल संचालित हैं और उनमें कितने शिक्षक पढ़ा रहे हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगार इन्दूभाल तिवारी ने बेसिक शिक्षा निदेशक से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत नौ बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। उन्होंने प्रदेश में कुल परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की संख्या, कुल एकल और शिक्षक विहीन स्कूल, शिक्षकों के कुल सृजित व कार्यरत (शिक्षामित्र/संविदाकर्मियों को छोड़कर) पदों की संख्या, छात्र-शिक्षक अनुपात, शिक्षामित्र/संविदाकर्मियों की संख्या, वित्तीय वर्ष 2018-19 से अब तक सेवानिवृत्त अध्यापकों की संख्या व नवनिर्मित स्कूलों की संख्या और प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या मांगी थी। इन्दूभाल के आवेदन पत्र पर पहली बार में निदेशक की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई जिसके बाद उन्होंने अपील की।

 

अपील का जवाब संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ गणेश कुमार ने एक जून को ऑनलाइन माध्यम से दिया है। उन्होंने नौ प्रश्नों का जवाब एक लाइन में दिया है जिसमें लिखा है कि ऐसी कोई संख्यात्मक सूचना उपलब्ध नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि इतने उच्च पद पर आसीन विभागीय अधिकारी तक को यह नहीं मालूम कि प्रदेश में कितने परिषदीय विद्यालय संचालित हैं और उनमें कितने शिक्षक पढ़ा रहे हैं तो इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है। इससे साफ जाहिर होता है कि बेसिक शिक्षा विभाग में सबकुछ हवा हवाई चलता है कभी कहते हैं कि शिक्षकों के रिक्त पद नहीं, तो कभी कहते हैं सरप्लस शिक्षक हो गए हैं तो कभी कहते हैं कि 51000 रिक्त पद हैं विभागीय अधिकारी लगता है हर समय भांग के नशे में ही रहते हैं क्योंकि उन्हें खुद पता नहीं रहता कि हमने कब क्या कहा है। विभाग के जवाब से असंतुष्ट बेरोजगार इन्दूभाल ने अब इस प्रकरण को हाईकोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया है।

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

42 mins ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

4 hours ago

परिषदीय शिक्षक दीक्षा एप के प्रयोग में नहीं दिखा रहे रुचि

कानपुर देहात। मंडल के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

7 hours ago

इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के प्रवेश प्रारंभ।

अमन यात्रा ब्यूरो। पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में…

7 hours ago

भोगनीपुर विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 45-जालौन लोकसभा के विधानसभा भोगनीपुर में दिनांक…

7 hours ago

खेल और गतिविधियों से सीखकर बच्चे बनते हैं प्रतिभाशाली

राजेश कटियार, कानपुर देहात। बच्चों को सबसे ज्यादा खेलना पसंद होता है और अगर उन्हें…

7 hours ago

This website uses cookies.