सीडीओ ने विकास भवन के प्रत्येक विभाग का किया गहनता से निरीक्षण,अव्यवस्थित फाइलों और गंदगी देख कर लगाई फटकार

सर्वप्रथम समाज कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया गया  निरीक्षण के समय कार्यालय में रखे जनता दर्शन के रजिस्टर में पेशानी का अंकन समुचित तरीके से नहीं किया गया जिसे सही तरीके से कराए जाने के निर्देश दिए गए।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। बुद्धवार को विकास भवन के समस्त विभागों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा किया गया। सर्वप्रथम समाज कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया गया  निरीक्षण के समय कार्यालय में रखे जनता दर्शन के रजिस्टर में पेशानी का अंकन समुचित तरीके से नहीं किया गया जिसे सही तरीके से कराए जाने के निर्देश दिए गए। पूर्व में उच्चाधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की निरीक्षण पत्रावली तो बनी है लेकिन उक्त निरीक्षण के अनुपालन की पत्रावली प्रथक से नहीं बनी पाई गई जिसे प्रथक से बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

जिसके पश्चात महोदया द्वारा पंचायती राज विभाग का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कार्यालय के अंदर एवं कार्यालय के बरामदे में कई अलमारियां टूटी-फूटी एवं अभिलेख खुली अलमारियों में अव्यवस्थित पाए गए एवं काफी संख्या में टूटी-फूटी कुर्सिंयां भी पाई गई।मौके पर उपस्थित डीपीआरओ को साफ सफाई कराए जाने एवं निष्प्रयोज्य  सामग्री को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए। कार्यालय में रखे अभिलेखों को सूची में अंकित कर अलमारी अथवा मेज पर रखा नहीं गया था साथ ही कार्यालय में प्रेषण पत्र रजिस्टर को पत्र प्राप्ति रजिस्टर बनाया गया है एवं पत्र प्राप्त रजिस्टर रजिस्टर को प्रेषण पत्र स्टोर बनाया गया है जिस पर महोदया द्वारा रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि उक्त रजिस्टर शीघ्रता से सही करते हुए इनका अवलोकन कराया जाए। डीपीआरओ कार्यालय के समीप बने महिला एवं पुरुष शौचालय दोनों ही अत्यंत गंदे व बदबूदार पाए गए जिसे तत्काल साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए।विकलांग कल्याण कार्यालय एवं अपर जिला समाज कल्याण कार्यालय एवम पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में कार्यों एवं कर्मचारियों के पटल पर नेम प्लेट नहीं पाई गई जिसे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में  श्री सोहनलाल कनिष्ठ सहायक कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए जो की मंडली बैठक में कानपुर नगर जाना बताया गया साथ ही महोदय द्वारा प्रत्येक विभाग में साफ सफाई के निर्देश भी दिए गए।

जिला विकास अधिकारी कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों के नेम  प्लेट नहीं लगे थे जिसे लगाए लगाए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही डिस्पेचर और रिसीव रजिस्टर दोनों ही एक हीं बने थे जिसे प्रथक प्रथक बनाए जाने के निर्देश दिए गए।जिला कृषि अधिकारी निरीक्षण के समय कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिन की सूचना चाहने पर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा सूचना व्हाट्सएप पर प्रेषित की गई है जिसके पश्चात महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में सक्षम अधिकारियों से अवकाश की स्वीकृति लेने पश्चात अवकाश पर जाएं।उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में रजिस्टर ऑफ रजिस्टर एवं रजिस्टर ऑफ फाइल्स अद्यतन नहीं पाया गया जिसे अद्यतन कराए जाने के निर्देश प्राप्त दिए गए साथ ही आईजी आर एस रजिस्टर भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जिला अर्थ एवं संख्या कल्याण अधिकारी कार्यालय में कई अधिकारी तैनात हैं सबको नेम प्लेट लगवाये जाने के निर्देश दिए गए एवं अलमारी में रखी फाइलों की सूची अलमारियों में चस्पा की जाए साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान भी खा जाए।किसी भी कार्यालय में जनता दर्शन से सम्बंधित रजिस्टर नही पाया गया।सभी विभागाध्यक्षो से जनता दर्शन रजिस्टर बनाये जाने के साथ साथ उसमे शिकायतकर्ता का नाम और मो0 न0 अंकित कर निस्तारित शिकायत से शिकायतकर्ता को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।साथ में परियोजना निदेशक,डीसी  मनरेगा एवम अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर किया यौन शौषण,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर बीते मार्च एक युवक शादी…

12 hours ago

208-भोगनीपुर विधान की ई०वी०एम०/वी०वी०पैट कटेगरी-सी एवं डी की मशीनें 20 मई को कोषागार के निकट 02 कक्षों में रखी जाएंगी

कानपुर देहात। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी / जिला…

14 hours ago

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की दीक्षा प्रोफाइल में विकासखण्ड व विद्यालयों की होगी मैंपिग

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की दीक्षा प्रोफाइल में विकासखंड व विद्यालयों की मैपिंग…

14 hours ago

हाउस होल्ड सर्वे से चिह्नित होंगे आउट आफ स्कूल बच्चे

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किन्हीं कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले 6…

14 hours ago

This website uses cookies.