सैफई मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्या मामले में पड़ोसी गिरफ्तार,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

इटावा में सैफई मेडिकल कालेज की एएनएम छात्रा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया।छात्रा कॉलेज की ड्रेस में थी।मामले में एकतरफा प्रेम की बात सामने आई है।मां का आरोप है कि पड़ोसी मेरी बेटी के पीछे पड़ा था।गुरुवार को महेंद्र हॉस्टल से मेरी बेटी को ले गया था।उसी ने मेरी बेटी को मारा है।पुलिस ने मां की शिकायत पर दो नामजद समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है

पुखरायां।इटावा में सैफई मेडिकल कालेज की एएनएम छात्रा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया।छात्रा कॉलेज की ड्रेस में थी।मामले में एकतरफा प्रेम की बात सामने आई है।मां का आरोप है कि पड़ोसी मेरी बेटी के पीछे पड़ा था।गुरुवार को महेंद्र हॉस्टल से मेरी बेटी को ले गया था।उसी ने मेरी बेटी को मारा है।पुलिस ने मां की शिकायत पर दो नामजद समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।वही छात्रा का शव औरैया स्थित घर पहुंच गया है।घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।छात्रा प्रिया 18 औरैया के कुदरकोट की रहने वाली थी।वह एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।और हॉस्टल के थर्ड फ्लोर पर रूम नंबर 302 में रहती थी।पुलिस जांच में पता चला है कि वह गुरुवार को सुबह आठ बजे ओपीडी में ड्यूटी करने गई थी।करीब एक बजे वहां से लौटकर आई।

उसकी दो बजे से क्लास थी लेकिन वह क्लास में नहीं पहुंची।इसके बाद क्लासमेट में उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था।वार्डन नीलम शाह को जानकारी दी गई।वार्डन ने छात्रा के घर वालों को सूचना दी।छात्रा की तलाश शुरू की गई।इसी बीच बैधपुरा थाना क्षेत्र में मदर डेयरी के पास उसका शव मिला।छात्रा की मां ने बताया कि महेंद्र हमारे मोहल्ले का ही है।वह उसकी बेटी को तीन चार साल से परेशान कर रहा था।कई बार उसने उसके पिता,भाई,बहन और अन्य लोगों से उसकी शिकायत की।लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।हमने भी सोचा कि अब सारी बात खत्म हो गई है।अब वो परेशान नहीं करता होगा।मेरी बेटी घर पर ही रहती थी।इसी साल नर्सिंग में उसका दाखिला हुआ था।तो हॉस्टल में वहां रहने लगी।यहां हॉस्टल के बच्चों ने बताया कि महेंद्र यहां आता था।कई बार यहां आया।मेरी बेटी को फोन करता था।उससे बात भी करता था।गुरुवार को 10.11 बजे के करीब वह मेरी बेटी को हॉस्टल से ले गया था।इधर कॉलेज के छात्रों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।देखते देखते छात्रों की भीड़ एकत्र हो गई और कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए।हंगामा बढ़ता देख एसएसपी संजय कुमार वर्मा फोर्स के साथ कॉलेज में गए।

उन्होंने छात्रों को समझा बुझा कर हंगामा शांत कराया।महेंद्र शादी शुदा है।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा की मां ने अपने पड़ोसी महेंद्र,उसके भाई और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामला एकतरफा प्यार का है।वो बार बार लड़की को परेशान करता था।इसी कारण उसने लड़की की हत्या कर दी।मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य की तलाश की जा रही है।मामले में एनएसए की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होगी।किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी।धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है।इटावा में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह छात्रा प्रिया का शव औरैया के कुदरकोट स्थित उसके घर पहुंच गया।शव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।देखते ही देखते घर के बाहर भीड़ जमा हो गई।आरोपी युवक का मकान छात्रा के पड़ोस में होने के कारण वहां पर सीओ अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष कुदरकोट पूजा सोलंकी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएसएसी बोर्ड परीक्षा में कानपुर देहात के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र रहे अब्बल,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी…

3 hours ago

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार

राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने…

6 hours ago

संविलियन विद्यालय में एडीजी आलोक सिंह ने किया बूथ का निरीक्षण

सतीश कुमार, रनियां,अमन यात्रा। नगर पंचायत रनियां व गांवों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह…

7 hours ago

देश की तरक्की और विकास के लिए युवाओं ने किया मतदान

रनियां। हाथ में आईडी कार्ड और वोटर पर्ची। उत्साह भी था और ललक भी वोटिंग करने…

7 hours ago

दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह  

रनियां। मतदान में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला पुरुष भी पीछे नहीं रहे। इसी कारण पोलिंग…

7 hours ago

This website uses cookies.