कानपुर

सोमवार से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण

जनपद में सोमवार (नौ अक्टूबर) से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा व अंतिम चरण शुरू होगा। राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण से छूटे जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती को पूर्ण प्रतिरक्षित करने के लिए तीसरा चरण चलाया जायेगा। समुदाय में “पाँच साल, सात बार छूटे न टीका एक भी बार” का संदेश दिया जायेगा ।

अमन यात्रा, कानपुर।  जनपद में सोमवार (नौ अक्टूबर) से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा व अंतिम चरण शुरू होगा। राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण से छूटे जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती को पूर्ण प्रतिरक्षित करने के लिए तीसरा चरण चलाया जायेगा। समुदाय में “पाँच साल, सात बार छूटे न टीका एक भी बार” का संदेश दिया जायेगा । अगस्त में चले सघन मिशन इंद्रधनुष – 5.0 के पहले चरण में लक्ष्य के सापेक्ष 83 प्रतिशत बच्चों व 100 प्रतिशत गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया। वहीँ दूसरे चरण सितम्बर में लक्ष्य के सापेक्ष 85 प्रतिशत बच्चों व 96 प्रतिशत गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने बताया अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ए.एन.एम. एवं आशा के माध्यम से एक एक गाँव के प्रत्येक घरों का सर्वेक्षण कराकर बच्चों का हेड काउंट सर्वे कराया गया है। सोमवार से चलने वाले अभियान में उच्च जोखिम, शहरी मलिन बस्तियों, दूर-दराज के क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया जायेगा। टीकाकरण सत्रों के स्थान को लेकर बुलावा पर्ची के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है , जिससे परिजन अपने बच्चों व गर्भवती का आसानी से टीकाकरण करा सकें।

एसीएमओ (प्रतिरक्षण) डॉ यूवी सिंह ने कहा कि अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के अंतिम चरण में सभी छूटे हुये बच्चों व गर्भवती का सौ फीसदी टीकाकरण करवा लें, जिससे भविष्य में जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष चलाने की आवश्यकता न हो तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चों व गर्भवती को गंभीर बीमारियों के साथ ही टीके से रोकी जा सकने वाली जन्मजात बीमारियों की जटिलताओं से बचाता है। इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।

परिवार क्यों नहीं कराते टीकाकरण

यूनिसेफ के डीएमसी फ़ुजैल अहमद सिद्दीकी बताते हैं कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के द्वारा देश में लगभग 81.2  प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है, जबकि बहुत से बच्चे अब भी पूर्ण टीकाकरण से वंचित है। टीकाकरण से बच्चों को होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जागरूकता न होना व जानकारी के अभाव के कारण, टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटना जैसे बुखार आना, सूजन आना आदि के डर से अपने बच्चों को टीकाकरण से वंचित रखते है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुखार, सूजन आदि के समुचित प्रबंधन का कार्य किया जाता है। इसी प्रकार कुछ बच्चे टीकाकरण के समय घर पर न मिलने के कारण वंचित रह जाते हैं। इसलिये सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने नौनिहालों को जानलेवा बीमारियों की चपेट में आने से बचाने के लिये बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण अवश्य करायें।

बच्चों को लगते हैं 12 तरह के टीके – मिशन इंद्रधनुष अभियान में बच्चों के लिए 12 वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिज़ीज़ के टीकाकरण शामिल हैं, जिनमें डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, क्षय (टीबी), हेपेटाइटिस-बी, गलाघोंटू, निमोनिया हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप-बी संक्रमण, रोटावायरस वैक्सीन, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) और खसरा-रूबेला (एमआर) हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएससी परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बे के मैथ्स कोचिंग क्लासेज का रहा दबदबा,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के कोचिंग…

7 hours ago

लोकसभा चुनाव को लेकर बरौर तथा मूसानगर पुलिस ने किया एरिया डॉमिनेशन,निडर होकर मतदान करने की की गई अपील

पुखरायां।लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को थाना…

7 hours ago

250 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ डीजल समेत शातिर भेजा गया जेल

पुखरायां।लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में…

8 hours ago

डीबीटी कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) कार्य अपने स्तर…

11 hours ago

बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी अध्यापकों का अब होगा मूल्यांकन, पढ़ाते समय क्लास रूम की होगी रिकॉर्डिंग

कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में किए जा सुधार के क्रम…

14 hours ago

दीक्षा एप के प्रयोग में रुचि नहीं दिखा रहे शिक्षक, हो सकती है कार्यवाही

कानपुर देहात। जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

14 hours ago

This website uses cookies.