स्कूलों में मिली व्यवस्थाएं खराब, डीएम दीपा रंजन ने लगाई फटकार

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ गुरुवार को विकासखण्ड जगत के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गभ्वाई एवं उसावां अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक सरेली का औचक निरीक्षण किया।

बदायूँ , अमन यात्रा । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ गुरुवार को विकासखण्ड जगत के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गभ्वाई एवं उसावां अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक सरेली का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने पंजिकाओं का अवलोकन किया। दोनों ही विद्यालयों में व्यवस्थाओं में कई कमियां पाई गईं, जिसपर नाराजगी जताते हुए डीएम ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर जांच कर कार्यवाही करने, बच्चे ड्रेस में विद्यालय आएं, पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बीएसए को निर्देशित किया है।

डीएम जैसे ही गांव गभ्वाई पहुंची तो उन्हें स्कूली बच्चे सड़क पर जाते हुए दिखाई दिए, डीएम ने उनसे पूछा कि कहां जा रहे हो, बच्चे कुछ बता नहीं पाए। डीएम उन बच्चों के साथ जब विद्यालय पहुंची तो विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। डीएम ने प्रधानाध्यापक मु0 नसीम से बच्चों को सड़क पर जाने का कारण पूछा तो वह बोले कि बच्चे मिडडे मील के लिए बर्तन लेने अपने घर जा रहे हैं। डीएम ने पूछा विद्यालय में बर्तन क्यों नहीं हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सन 2018 में बर्तन चोरी हो गए थे, उसके बाद से नहीं आ पाए हैं। डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कम्पोजिट ग्रांट आदि से बर्तन खरीद सकते थे। इसपर प्रधानाध्यापक कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके। डीएम ने मध्यान्ह भोजन देखा, तो 104 बच्चों के लिए मात्र एक किलो दाल बनी पाई गई, उसमें भी पानी की मात्रा अधिक थी। डीएम ने प्रधानाध्यापक की कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त के लायक नहीं है।

इसके पश्चात डीएम ने ग्राम सरेली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां भी स्थिति खराब पाई गई, यहां प्रधानाध्यापक मु0 तारिक ने छात्राओं की छुटटी समय से पहले ही कर दी थी, डीएम ने इसका कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक ने कोई संतोषजनक उत्तर न देते हुए हड़बड़ाहट में कहा कि छात्राओं को करवाचौथ के कारण छुट्टी दे दी है। डीएम ने इस पर उनकी कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी तो 220 के सापेक्ष 17 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। जबकि एक दिन पूर्व पंजिका में बच्चों की अधिक संख्या दर्शायी मिली। प्रधानाध्यापक ने उपस्थिति पंजिका में सिर्फ डॉट लगा रखे थे, जिसे देखकर प्रतीत हुआ कि बाद में बच्चों की उपस्थिति दर्शाकर मिडडे मील निकाल लिया जाता है। डीएम ने नाराज़गी जताते हुए प्रधानाध्यापक की कड़ी फटकार लगाई है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज राम शिरोमणि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

परिषदीय शिक्षक दीक्षा एप के प्रयोग में नहीं दिखा रहे रुचि

कानपुर देहात। मंडल के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

1 hour ago

इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के प्रवेश प्रारंभ।

अमन यात्रा ब्यूरो। पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में…

1 hour ago

भोगनीपुर विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 45-जालौन लोकसभा के विधानसभा भोगनीपुर में दिनांक…

1 hour ago

खेल और गतिविधियों से सीखकर बच्चे बनते हैं प्रतिभाशाली

राजेश कटियार, कानपुर देहात। बच्चों को सबसे ज्यादा खेलना पसंद होता है और अगर उन्हें…

2 hours ago

ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत,पुलिस शिनाख्त में जुटी

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार रात्रि एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर…

17 hours ago

This website uses cookies.