बांदा

स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों व तीमारदारों ने योगाभ्यास किया।

बांदा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों व तीमारदारों ने योगाभ्यास किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि योग स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। इसकी महत्ता बताने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए, जिससे कि हम फिट रहें। इसके साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

जिला महिला अस्पताल के साथिया केंद्र की काउंसलर वंदना तिवारी ने बताया कि योग करने से शारीरिक और मानसिक समस्याएं भी दूर रहती हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में भी सुबह छह बजे से योग दिवस मनाया गया। जिला अस्पताल में काउंसलर चंद्रेश गुप्ता ने बताया कि योग करने से किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव होने से आने वाली परेशानियां भी दूर होती हैं। वह बताते हैं कि इस दौरान किशोर मानसिक रूप से भी परेशान रहते हैं, यदि वे नियमित योग करेंगे तो उनकी यह समस्या भी दूर हो जाएगी। इस दौरान योग प्रशिक्षक डा. प्रसून खरे, एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, डा. पीएन यादव इत्यादि शामिल रहे।

उधर, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक मोहम्मद सलीम अख्तर ने कहा कि 21 जून सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। अनुदेशिका फरजाना खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत कराई थी। यह आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। योग के द्वारा हम एक स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं। यह शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ्य रखता है। योग प्रशिक्षक मुस्कान सहित नीरज कुमार, मयंक सिंह, शिवांगी द्विवेदी, मनोज कुमार, हाजरा बानो, सीता शामिल रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

4 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

4 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

4 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

6 hours ago

This website uses cookies.