हमीरपुर

हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की टीम ने बाढ़ पीड़तों का लिया जायजा

मंगलवार को प्रातः हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की टीम ने बाढ़ पीड़तों का जाकर लिया जायजा, जो बाढ़ पीड़ित लक्ष्मी बाई पार्क से बेतवा पुल तक रह रहे है उन बाढ़ पीड़तों का हाल जाना और भोजन देने का आस्वासन दिया और  देखा की चारो तरफ पानी भरा है और घरों में घुसा हुआ  है मंगलवार को बेतवा व यमुना का पानी कम होना चालू हो गया है.

हमीरपुर,अमन यात्रा : मंगलवार को प्रातः हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की टीम ने बाढ़ पीड़तों का जाकर लिया जायजा, जो बाढ़ पीड़ित लक्ष्मी बाई पार्क से बेतवा पुल तक रह रहे है.
उन बाढ़ पीड़तों का हाल जाना और भोजन देने का आस्वासन दिया और  देखा की चारो तरफ पानी भरा है और घरों में घुसा हुआ  है मंगलवार को बेतवा व यमुना का पानी कम होना चालू हो गया है. अभी भी वहाँ के लोग सड़क पर रहने को  मजबूर है जो रानी लक्ष्मीबाई पार्क से बेतवा पुल तक रोड के किनारे आ कर रहने को मजबूर हो गए.
इन लोगो के घर गिर गए  है  कुछ घरों में पानी भर गया है डिग्गी व केसरिया का डेरा के लोग है उन लोगो को आपदा ग्रुप के साथ सामिल होकर देवेश कोरी प्रदेश मंत्री भाजपा व बृजकिशोर गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा, संध्या वर्मा सभासद वार्ड 14 /जिलायोजना समिति सदस्य/भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के पति /प्रतिनिधि डॉक्टर सुरेश कुमार कोरी के  सहयोग से व हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की तरफ से सभी को प्लास्टिक की पन्नी तिरपाल सभी बाढ़ पीड़ितों को दिया और बाढ़ पीड़तों को खाने की भी व्यवस्था ग्रुप द्वारा की जा रही है जो पांच दिन से बराबर सभी बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है खाना मिलते ही लोगो के चेहरे खिल पडे और खुश हो गये.
डिग्गी केसरिया का डेरा के सभी बाढ़ पीड़तों को खाना की व्यवस्था की जा रही उसके बाद शाम को हमीरपुर आपदा  सहायता ग्रुप की टीम  के द्वारा  जिनको कल भी ग्रुप द्वारा पन्नी व खाना दिया गया था और आज भी डॉक्टर सुरेश कुमार कोरी के द्वारा व हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप द्वारा खाना सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया और यह जब तक जमुना व बेतवा में  बाढ़ रहेगी तब तक इस ग्रुप द्वारा खाने की व्यवस्था की जायेगी  हमने यह ठाना है कि की किसी भी बाढ़ पीड़ित को भूखा नही सोने देगे मेरे सहयोगी राजे लम्बरदार उर्फ दिलीप पाण्डेय,  अमित वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत इन सबका बहोत योगदान रहता है जो बराबर सेवा दे रहे है।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button