लखनऊ, अमन यात्रा । इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के खिलाफ हत्या के एक मामले में राज्य सरकार की अपील 17 साल से लंबित है। इस मामले में सत्र अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। फैसले के खिलाफ सरकार हाई कोर्ट गई थी। कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक यह मामला पिछली बार सुनवाई के लिए 25 फरवरी, 2020 को लगा था।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में वर्ष 2000 में एक युवक प्रभात गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अन्य अभियुक्तों के साथ अजय मिश्र भी नामजद थे। लखीमपुर खीरी की एक सत्र अदालत ने अजय मिश्र व अन्य को केस में पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में वर्ष 2004 में बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ वर्ष 2004 में ही राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल कर दी थी, जबकि मृतक के परिवारीजन की ओर से भी एक रिवीजन याचिका दायर कर सत्र अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी