उत्तरप्रदेश

सोनभद्र को सीएम योगी की सौगात, 3000 से ज्यादा गांवों में होगी शुद्ध पेय जल की आपूर्ति

सीएम ने कहा कि आज हम इस विंध्य क्षेत्र के 3 हजार से ज्यादा गांवों के लिए पेयजल परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि सोनभद्र विकास की आपार संभावनाओं से भरपूर है.

डेढ़ वर्ष के भीतर दोनो गांवों में शुद्ध पेय जल की होगी आपूर्ति

सोनभद्र के मंच से सीएम योगी ने कहा कि, विंध्य क्षेत्र के लिए पेयजल परियोजनाओं के लिए अगल अलग समारोह आयोजित हैं  और मैं सबसे पहले आप सबको इन सभी परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं. सीएम ने आगे कहा कि, आने वाले डेढ़ से दो वर्ष के भीतर दोनों जनपद के गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति संभव होगी. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल का मतलब बीमारियों का अंत है. सीएम योगी ने कहा कि 70 साल में विंध्य क्षेत्र के सिर्फ 398 गांवों में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं को विनियमित किया जा सका था. लेकिन आज हम इस विंध्य क्षेत्र के तीन हजार से ज्यादा गांवों के लिए ऐसी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं.

कोरोना काल में हो रहा इतना बड़ा समारोह

सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था कि ‘बिना भेदभाव विकास सबका लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं’, संभवतः इस क्षेत्र में विकास की कई परियोजना कभी आयी नहीं. आज कोरोना काल मे इतना बडा समारोह आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र महत्वपूर्ण क्षेत्र है हम लोग धंधरौल डैम के पास खड़े हैं गजेंद्र जी ने देखा होगा तो लगा होगाइतना पानी अगर राजस्थान में होता तो कायाकल्प कर देते.

सीएम योगी ने सरकार की प्राथमिकताएं गिनवाई
 

सीएम योगी ने सरकार की प्राथमिकताएं भी गिनवाई. उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत सरकार मिर्जापुर के 1606 गावों में अब पाइप से पेय जल की आपूर्ति करेगी. इस योजना का लाभ मिर्जापुर के 21,87980 ग्रामीणों उठा पाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि सोनभद्र के भी 1389 गांवों को हर घर नल योजना से जोड़ा जाएगा. इन गांवों के 19,53458 परिवारों को पेय जल आपूर्ति योजना से जोड़ा जाएगा और सोनभद्र की झील और नदियों के जल को शुद्ध कर पानी के लिए सप्लाई किया जाएगा. सीएम ने बताया कि इस योजना पर सरकार 3212.8 करोड़ रुपये वहन करेगी.

सोनभद्र में विकास की आपार संभावनाएं

सीएम ने कहा कि सोनभद्र  विकास की आपार संभावनाओं से भरपूर है. यहां हवाई पट्टी के विकास और विस्तार को सर्वोच्च स्तर पर लाने के लिए कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन की आपार संभावना है. एक एक चीज को उतारकर देश और दुनिया के सामने रखा जाएगा. पर्यटन की संभावना के साथ यहां के लोगों को नौकरी और रोजगार भी मिलेगा.

जनजातीय परिवारों को आवास की सुविधा मिलेगी

सीएम योगी ने कहा कि जहां बिजली नहीं पहुंच रही है वहां सोलर पावर उपलब्ध कराने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनजातियों की उत्पत्ति सोनभद्र से हुई है और सरकार ने निर्णय लिया है कि जनजातीय परिवारों को आवास की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा. आयुष्मान योजना के तहत गरीब को लाभ दिया जा रहा है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button