कानपुर

कानपुर : ऑपरेशन विजय ने वार्ड नंबर 53 में युद्ध स्तर पर चलाया “जन जागरूकता एवं सहायता” अभियान

 

 

 

  • सराय मीता निवासियों की समस्या को लेकर पार्षद सहित नगर आयुक्त, महापौर से मिलकर दिया ज्ञापन
  • सरायमीता ग्राम वासियों की समस्या समय पर निदान ना होने पर मुख्यमंत्री जी को समस्या से कराया जाएगा अवगत : विजय प्रताप सिंह

 

संवाददाता संध्या सिंह

कानपुर,अमन यात्रा : गैर राजनीतिक अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर विजय प्रताप सिंह (कानपुर मंडल प्रभारी) के नेतृत्व में 02 अक्टूबर 2020 “गांधी जयंती” से शुरू किए गए “जन जागरूकता एवं सहायता” अभियान के तहत वार्ड नंबर 53 में विजय प्रताप सिंह  (कानपुर मंडल प्रभारी) की अध्यक्षता में “जन जागरूकता एवं सहायता” अभियान चलाया गया।

जिसमें सराय मीता वार्ड नंबर- 53 के ग्राम वासियों ने ऑपरेशन-विजय द्वारा शुरू किए गए “जन जागरूकता एवं सहायता” अभियान का समर्थन करते हुए, अपनी गांव की टूटी सड़कें व नालियां की गंभीर समस्या का समाधान करवाने हेतु ऑपरेशन-विजय से सैकड़ों लोगों ने लिखित हस्ताक्षर कर गुहार लगाई।

ग्राम वासियों ने अभियान प्रमुख विजय प्रताप सिंह से कहा, की हम लोग लंबे समय से जिम्मेदार लोगों को लिखित व मौखिक अवगत करा कर टूटी नालियां व सड़कें बनवाने हेतु अनुरोध कह रहे है, परंतु हमारी समस्या पर आज तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने ध्यान नहीं दिया। हमारे गांव की टूटी सड़कें व टूटी नालियों से घरों का पानी सब जगह भरा रहता है, जिससे गंभीर बीमारियां एवं जहरीले जानवरों से आम जनता के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए “जन जागरूकता एवं सहायता अभियान” के प्रमुख एवं कानपुर मंडल प्रभारी “विजय प्रताप सिंह” ने क्षेत्रीय पार्षद सहित नगर आयुक्त कानपुर व महापौर कानपुर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा व तत्काल सराय मीता ग्राम वासियों की समस्या का निराकरण करने हेतु आग्रह किया।साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा कि यदि ग्राम वासियों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होता, तो “ऑपरेशन-विजय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को समस्याओं से अवगत कराने व सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।शिकायतकर्ताओं में प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह गौर, सज्जन सिंह चंदेल, शैलेंद्र सिंह राजावत, प्रमोद पाल, सूबेदार पाल, अजीत यादव, रंजन यादव, राजाराम सविता, मुन्ना साहू, मुंशीलाल कुरील, कैलाश नाथ कुरील सहित भारी संख्या में सरायमीता ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button