खेल

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी शुरू हो गई है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन पहली बोली भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की लगी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पांच करोड़ रुपये में खरीदा.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी शुरू हो गई है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन पहली बोली भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की लगी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पांच करोड़ रुपये में खरीदा.

धवन आईपीएल के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं. माना जा रहा है कि पंजाब धवन को कप्तानी भी सौंप सकती है.

वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी बोली लगाई. 2 करोड़ बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान ने पांच करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट-

चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोटर्जे (6.5 करोड़).

कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमरार (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), पोलार्ड (6 करोड़)

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (15 करोड़), स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़), राशिद खान (15 करोड़)

सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में है कितनी रकम –

पंजाब किंग्स- 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स- 68 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़ रुपये
आरसीबी- 57 करोड़ रुपये
मुंबई- 48 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़ रुपये
केकेआर- 48 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़ रुपये
लखनऊ- 59.8 करोड़ रुपये
अहमदाबाद-52 करोड़ रुपये

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button