अपना देशमनोरंजन

भारत रत्न लता मंगेशकर को आतिफ असलम ने दी श्रद्धांजलि, गाए ये गाने

पाकिस्तानी गायक असलम आतिफ ने भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत लता मंगेशकर को अपने दुबई कॉन्सर्ट में श्रद्धांजलि दी हैl इसके चलते उनकी प्रशंसा भी की जा रही हैl

नई दिल्ली, अमन यात्रा : पाकिस्तानी गायक असलम आतिफ ने भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत लता मंगेशकर को अपने दुबई कॉन्सर्ट में श्रद्धांजलि दी हैl इसके चलते उनकी प्रशंसा भी की जा रही हैl

आतिफ असलम ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है

आतिफ असलम स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनके पीछे लता मंगेशकर की बड़ी फोटो लगी नजर आ रही हैl उन्होंने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाया, जिसे उनके साथ दर्शक भी गा रहे हैंl यह गाना लता मंगेशकर और मुकेश ने फिल्म शोर में 1972 में गाया थाl यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ थाl इसके अलावा वह लता मंगेशकर का लोकप्रिय गाना नाम गुम जायेगा भी गा रहे हैंl यह कंसर्ट दुबई में पिछले सप्ताह हुआ हैl

आतिफ असलम ने बॉलीवुड के कई गाने गाए हैं

आतिफ असलम द्वारा लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दिए जाने पर कई लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैंl आतिफ असलम ने बॉलीवुड के कई गाने गाए हैंl उनके गाने काफी लोकप्रिय हुए हैंl हालांकि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद पाकिस्तान के कलाकारों का भारत में काम करना प्रतिबंधित कर दिया गया हैl

लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया है

लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया हैl वह पिछले 1 महीने से अस्पताल में थी और कोरोना महामारी के बाद में निमोनिया से जूझ रही थीl उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया थाl जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रणबीर कपूर जैसे कई बड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की गई थीl लता मंगेशकर ने लाखों गाने गाए हैl उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी हैl उनकी आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में हैl सभी ने नम आंखों से उन्हें अलविदा कहा हैl

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button