कानपुर, अमन यात्रा। कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जिलों में कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। वर्ष 2017 में भाजपा गठबंधन ने इन जिलों में 46 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने चार, कांग्रेस व बसपा ने एक-एक सीट हासिल की थी।

कन्नौज : छिबरामऊ विधानसभा सीट में सपा आगे चल रही है। ईवीएम की गिनती के पहले राउंड में सपा के अरविंद यादव को 3464 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी अर्चना पांडेय को 2765 मत मिले हैं।

कानपुर : पोस्टल बैलट में महाराजपुर सीट से भाजपा आगे चल रही है।

जालौन : तीनों विधानसभा सीट पर सपा आगे चल रही है।