कन्नौज,अमन यात्रा । जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान की तबियत खराब हो गई और अस्पताल में भर्ती कराने पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वह चार माह से कमांड हास्पिटल लखनऊ में भर्ती थे। मुख्यमंत्री ने स्वजन को 50 लाख रुपये की मदद, एक सदस्य को नौकरी और एक सड़क का नामकरण करने की घोषणा की है।

छिबरामऊ तहसील के गांव नौली निवासी कुलदीप मिश्रा सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। चार माह पहले उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। ड्यूटी के दौरान उन्हें बर्फ लग गई। जिससे उनके पैर में दिक्कत शुरू हो गई। सात नवंबर 2021 को उन्हें लखनऊ के कमांड हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। फरवरी 2022 में उनका एक पैर काटना पड़ा था। तब से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार रात करीब दो बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। स्वजन गुरुवार रात करीब 10:30 उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे।

विज्ञापन

होली के दिन शुक्रवार को गांव में पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया और बड़े बेटे शुभ ने मुखग्नि दी। इस दौरान फर्रुखाबाद से पहुंचे सिखलाई रेजिमेंट के जवानों ने उन्हें सलामी दी और मौजूद लोगों ने श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि देते हुए स्वजन को 50 लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है। साथ ही जनपद में एक सड़क का नामकरण करने और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है और उनकी हर संभव मदद सरकार करेगी।