206 मरीजों का उपचार किया गया उपचार, आई फ्लू से बचाव हेतु दिए गए टिप्स

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा तथा अमरौधा विकासखंड स्थित अलग अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 206 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा तथा अमरौधा विकासखंड स्थित अलग अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 206 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं आई फ्लू से पीड़ित 75 मरीजों का उपचार भी मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को आई फ्लू से बचाव व उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।

रविवार को मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 38 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टर शशि तथा डॉक्टर अपर्णा सिंह द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मलासा में 24 तथा जरसेन में 31 मरीजों का उपचार डॉक्टर जयनीत कटियार तथा डॉक्टर सौरभ सचान द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान मौसम परिवर्तन के चलते आई फ्लू बीमारी से पीड़ित कुल 28 मरीजों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवा दी गई। अमरौधा विकासखंड के अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 25 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा वितरित की गई। वहीं मूसानगर में 31 रूरगांव में 34 तथा देवराहट में कुल 23 मरीजों का उपचार डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर आई फ्लू से संबंधित 47 मरीजों का भी उपचार किया गया तथा उन्हे दवा वितरित की गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास तथा डॉक्टर आदित्य सचान ने लोगों को आई फ्लू बीमारी से बचाव व उपचार के तरीके भी बताए।

उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले में आई फ्लू से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें,स्वच्छ एवं शीतल जल से दिन में कम से कम दो या तीन बार आंखों को धोएं,हाथों की साफ सफाई करते रहें,भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें व संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।इस प्रकार का संक्रमण होने पर आंखों को बार बार न छुएं,किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की वस्तुओं को साझा न करें तथा योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने के उपरांत ही दवा का सेवन करें।इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान,डॉक्टर तश्नीम डॉक्टर सोम, डॉक्टर अरविंद कटियार, डॉक्टर शैलेंद्र,फार्मासिस्ट मिथुन पाल, त्रिलोकी नाथ, एलटी योगेंद्र सिंह,राम प्रताप,शिवम,दिव्यांशी, संगिनी रीता, ललिता, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: Pranshu Gupta

Pranshu Gupta

Recent Posts

हाईस्कूल छात्रा ने 95.50 प्रतिशत अंकों के साथ लहराया परचम,विद्यालय में रहा जश्न का माहौल

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के काशी प्रसाद त्रिवेदी इंटर कॉलेज गुजराई की छात्रा श्रष्टि…

10 hours ago

पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल इंटरमीडिएट मेधावियों एवं आईआईटी चयनित छात्र का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शुक्रवार…

21 hours ago

भारतीय संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए इग्नू प्रतिबद्ध – डॉ अनिल कुमार मिश्रा

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित…

1 day ago

मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीलिंग आदि की प्रक्रिया अभी से पूर्ण कर ली जाए

कानपुर देहात। आज जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा अकबरपुर डिग्री कालेज कानपुर देहात में…

2 days ago

बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए

कानपुर देहात। आज जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी…

2 days ago

उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में हो रहे अतिक्रमण को हटवाया

पुखरायां। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के थनवापुर में प्राथमिक विद्यालय के गेट…

2 days ago

This website uses cookies.