21 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए कार्यालय में दिया धरना
पुरानी पेंशन बहाली गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रोन्नत वेतनमान पदोन्नति एवं स्थानांतरण समेत 21 सूत्रीय मांगे रखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भारी बारिश के बीच एक दिवसीय धरना दिया.

अमन यात्रा कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रोन्नत वेतनमान पदोन्नति एवं स्थानांतरण समेत 21 सूत्रीय मांगे रखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भारी बारिश के बीच एक दिवसीय धरना दिया। संगठन के प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ डालकर शिक्षकों को शिक्षण कार्य से बाधित किया जा रहा है शिक्षक का मूल दायित्व पढ़ाना है जबकि उससे डीबीटी आधार नामांकन परिवार सर्वेक्षण मोबाइल पर प्रशिक्षण मोबाइल पर बैठकें यूट्यूब सेशन के नाम पर शिक्षण कार्य से दूर रखा जा रहा है उसके बाद निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की अपेक्षा की जाती है।
विभाग के कुछ अधिकारी सरकार को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा डालने वाली वास्तविक समस्याओं से सरकार अनभिज्ञ है। जिला संगठन मंत्री अनन्त ने कहा कि विपरीत मौसम में भी आप सभी की भारी उपस्थिति आपकी पुरानी पेंशन की प्रतिबद्धता को व्यक्त करती है प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जल्द ही लखनऊ में कार्यक्रम तय किया जाएगा। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से हुए कार्यों एवं स्मार्ट क्लास की सुरक्षा हेतु विद्यालयों में चौकीदार की आवश्यकता है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने 21 सूत्रीय मांग पत्र का विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने किया। इस दौरान महामंत्री शैलेंद्र तिवारी सुनील सचान ज्योत्सना गुप्ता अजय कुमार गुप्ता डॉ इंद्र कुमार शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल शिक्षक देवेंद्र तिवारी आदिनारायण योगेंद्र त्रिवेदी अल्पना चौरसिया ममता देवी महनाज अख्तर सुनीता देवी मिथिलेश शर्मा सुनीता पालीवाल रेनू सिंह आशा पांडेय देवेंद्र सिंह अतुल शुक्ला आशुतोष दीक्षित महेंद्र कुमार डा अभय दीप मिश्रा चंद्रभान सिंह अंकुर सक्सेना संजय कुमार त्रिपाठी अंकुर पुरवार समरान खान मोहम्मद शमी नौशाद अहमद जितेंद्र पांडेय जयशंकर द्विवेदी कृष्ण कुमार गुप्ता नीरज शर्मा विनय पांडे लोकेश द्विवेदी मनोज सत्यम नवनीत अजीत सुमित अमित योगेंद्र दिनेश आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।