औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

भारतीय किसान संघ औरैया द्वारा हुई प्रेसवार्ता, कई मुद्दों पर चर्चा

किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव कांत दुबे, द्वारा लोगों के बीच की गयी कि प्रेसवार्ता मे वर्तमान सरकार के संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बन जाने के बाद नलकूप की बिजली निःशुल्क देने का वचन दिया था, कि सरकार गठन के तुरंत बाद नलकूप की बिजली निःशुल्क होगी।

कंचौसी,औरैया। किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव कांत दुबे, द्वारा लोगों के बीच की गयी कि प्रेसवार्ता मे वर्तमान सरकार के संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बन जाने के बाद नलकूप की बिजली निःशुल्क देने का वचन दिया था, कि सरकार गठन के तुरंत बाद नलकूप की बिजली निःशुल्क होगी। उन्होंने कहा कि किसानों ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्ष बाद पुनः मार्च 2022 में सरकार की वापसी कराई परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों को दिए वचन का पालन नही किया है , और सरकार गठन के बाद विधुत विभाग के अधिकारी अनियंत्रित होने से बिजली में अघोषित कटौती करने की मनमानी कर रहे है, जिससे प्रदेश का किसान व जनसमाज में सरकार के नियंत्रण पर भी प्रश्न पनप रहा है।
किसानो की इन भावनाओं व मांगो को समझ कर भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश ने योगी जी की उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प को याद दिलाने के लिये शोशल मीडिया द्वारा सरकार को अवगत कराने का प्रयास किया और इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ 11 मई 2022 प्रातः 11 बजे को किसानों को नलकूप की बिजली निःशुल्क देने के संकल्प व अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण करने और अघोषित बिजली कटौती को रोस्टर के अनुसार देने की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सम्बोधित ज्ञापन 11 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा।  किसानों मे दीपक पाण्डेय, ग्रीश सिकरवार, नाथूराम तिवारी, संतोष, अशोक तिवारी, महेश कुशवाह, रामू, प्रवीण पालीवाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, संजू दुबे, भूरे कुशवाह , मलखान, आदि लोगो ने इस मीटिंग मे भाग लिया।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button