कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मासिक समीक्षा बैठक में वित्त एवं लेखाधिकारी देंगे विभागीय कार्यों की जानकारी

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के एरियर, पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर किस तरह की दिक्कत आ रही है बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी इसकी जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को देंगे।

Story Highlights
  • एरियर, पेंशन के लिए शिक्षकों को नहीं होना पड़ेगा परेशान जल्द होने वाला है समाधान

अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के एरियर, पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर किस तरह की दिक्कत आ रही है बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी इसकी जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को देंगे।

महानिदेशक ने इन समस्याओं पर चर्चा के लिए छह जून 2023 को एक बैठक एससीईआरटी में बुलाई है। विभाग में इस तरह के मामलों को लेकर कई बार शिक्षकों को भुगतान के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है। ऐसे में विभाग इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने में लगा हुआ है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शिक्षकों के देयकों के भुगतान से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए खासतौर से यह बैठक बुलाई है। महानिदेशक ने बैठक से पहले संबंधित सूचनाएं निर्धारित फार्मेट में 29 मई 2023 तक राज्य परियोजना कार्यालय की ईमेल पर उपलब्ध कराने को कहा है ताकि एजेंडा के तहत इस पर विस्तृत विचार किया जा सके।

इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस –

1. अध्यापकों एवं कार्मिकों के एरियर भुगतान सम्बंधी लम्बित प्रकरण।

2. सेवानिवृत्त अध्यापकों / कार्मिकों के पेंशन भुगतान सम्बंधी लम्बित प्रकरण।

3. अध्यापकों / कार्मिकों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किये जाने की स्थिति।

4. सहायता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वेतन / एरियर / सेवा निवृत्त कार्मिकों के लम्बित प्रकरण एवं लम्बित रहने का कारण।

5. एलआईसी सम्बंधी एरियर विवरण तैयार करने की स्थिति।

6. दिनांक 31 मार्च 2023 तक सेवा निवृत्त हुए समस्त अध्यापकों के सेवानिवृत्त देयकों के भुगतान की

स्थिति।

7. 31 मार्च 2023 तक जीपीएफ के अन्तिम अवशेष को पोर्टल पर अपलोड करने की स्थिति।

8. मानव सम्पदा पोर्टल पर संचालित वेतन, एरियर, अवकाश मॉड्यूल के कियान्वयन की स्थिति।

9. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के समयान्तर्गत कियान्वयन अनुश्रवण एवं भुगतान सम्बंधी क्रियाकलापों की स्थिति।

10. शिक्षामित्र, अनुदेशक मानदेय तथा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक मद में अद्यतन व्यय की स्थिति।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button