कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

संस्कृति कालेज ऑफ फार्मेसी में प्रथम राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

संस्कृति कालेज ऑफ फार्मेसी भोगनीपुर कानपुर देहात में फार्मसी से सम्बंधित प्रथम राष्ट्रीय संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Story Highlights
  • छात्र-छात्राओं में से मौखिक प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान बी0फार्म द्वितीय वर्ष से आदित्य गुप्ता ने , द्वितीय स्थान बी0फार्मा फाईनल से रितिका श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान बी0फार्म द्वितीय वर्ष से उत्तम द्विवेदी ने प्राप्त किया।
  • पोस्टर प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान बीफार्म प्रथम वर्ष की छात्रायें श्रेया गुप्ता, शालिनी यादव, अरविश शेख द्वितीय स्थान डी0फार्म के प्रथम वर्ष के सौरभ कटियार व अंशिका यादव ने व बी0फार्म द्वितीय वर्ष के शशांक, उत्तम द्विवेदी, स्वाती गुप्ता आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज को गौरान्वित महसूस कराया।
पुखरायां, निर्भय सिंह यादव ।  संस्कृति कालेज ऑफ फार्मेसी भोगनीपुर कानपुर देहात में फार्मसी से सम्बंधित प्रथम राष्ट्रीय संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ, कालेज के प्राधानाचार्य डा० अरविन्द कुमार सिंह जी के कर कमलों द्वारा तथा जे0आ0ई से आये अतिथि प्रोफेसर डा0 अरिन्दम मैती बी०सी०डी०कलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड टेक्नोलाजी कोलकाता से डा० देवांजन सेन, वी0सी0डी कालेज ऑफ फार्मेसी कोलकाता दुर्गापुर से शोभन बोस तथा कानपुर से डा० सैम डी० शुक्ला जी एवं अमरदीप जी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के वाइस चेयरमैन अभिनव गोयल जी की गरिमामई उपस्थिति में आए फार्मेसी के विशेष विद्वानों ने वर्तमान समय में फार्मास्यूटिकल रिसर्च के उभरते हुऐ रूझान,विकास और कैरियर से सम्बन्धित अपने विचार विस्तारपूर्वक व्यक्त किये। कार्यक्रम मंच की एंकरिंग कालेज के बी०फार्मा फाइनल इयर के छात्र मोंटी कटियार व बी0 फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा इलमा खान ने कुशलता पूर्वक की। बी0 फार्मा व डी०फार्मा के छात्र-छात्रायें जिनमें आशीष यादव, रियासत अली, सुधाशु कटियार, सागर चौरसिया, आदिल, अत्यन्त, अर्पिता, वैशाली निगम, ईशा गुप्ता, प्राची, ज्ञानचंद्र, दानिश खान, शोएब खान अनुज गुप्ता व लवी द्विवेदी आदि वालंटियर्स ने फार्मेसी कालेज भोगनीपुर के एच0ओ0डी० श्री ज्ञान प्रकाश जी व प्रोफेसर प्रतिभा यादव, अनुराग कुमार, लवली प्रभा, विनय यादव, वीरेन्द्र कुमार, राहुल सिंह, नीलेश रैकवार, मंयक गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, रामसिंह यादव आदि के दिशा निर्देशन में व्यवस्था का सुचारू रूप से आयोजन किया। मैखिक व पोस्टर प्रस्तुतिकरण देकर फार्मेसी के छात्र-छात्रा ज्योति, प्रियंका, निधि यादव, उमर जावेद, धीरेन्द्र कुशवाहा, आदित्य गुप्ता, उत्तम, शशांक, स्वाती, आंशिक,महक अभय वर्मा, नीलाक्षी, रितिका, सोनी, विशाखा सौरभ व गोविन्द आदि छात्र-छात्राओं ने सभा में उपस्थित गणों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से मौखिक प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान बी0फार्म द्वितीय वर्ष से आदित्य गुप्ता ने , द्वितीय स्थान बी0फार्मा फाईनल से रितिका श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान बी0फार्म द्वितीय वर्ष से उत्तम द्विवेदी ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान बीफार्म प्रथम वर्ष की छात्रायें श्रेया गुप्ता, शालिनी यादव, अरविश शेख द्वितीय स्थान डी0फार्म के प्रथम वर्ष के सौरभ कटियार व अंशिका यादव ने व बी0फार्म द्वितीय वर्ष के शशांक, उत्तम द्विवेदी, स्वाती गुप्ता आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज को गौरान्वित महसूस कराया। अंत में फार्मेसी कालेज के डायरेक्टर महोदय ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण कर संगोष्ठी का समापन किया।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button