आज के दौर में हर दसवां व्यक्ति थायराइड से ग्रसित : डॉ सारस्वत
भागदौड भरी जिंदगी में तनाव व अनियिमित जीवन शैली भी थायराइड की बीमारी का एक बड़ा कारण बन कर उभर रहा है। शोध इस बात का दावा करते हैं कि नियमित दिनचर्या न होने के कारण आम जनमानस कई बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं, जिसमें से थायराइड एक अहम है।
कानपुर,अमन यात्रा : भागदौड भरी जिंदगी में तनाव व अनियिमित जीवन शैली भी थायराइड की बीमारी का एक बड़ा कारण बन कर उभर रहा है। शोध इस बात का दावा करते हैं कि नियमित दिनचर्या न होने के कारण आम जनमानस कई बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं, जिसमें से थायराइड एक अहम है। अगर सही जांच एवं उचित उपचार की समुचित व्यवस्था होती है तो थायराइड जैसी बीमारी से आसानी से निजात मिल सकता है।
यह कहना है जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता सारस्वत का जो छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थी। पंडित दीन दयाल सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विश्व थायराइड दिवस पर हुए व्याख्यान में उन्होने कहा कि महिलाओं मे थायराइड की समस्या ज्यादातर देखने को मिलती है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर जागरुकता की आवश्यकता है। उम्र बढ़ने के साथ इसे लेकर अधिक जागरुक होने की आवश्यकता है,
इसलिए समय-समय पर इसकी जांच आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ गौरव कुमार ने बताया कि सही खान-पान, समुचित आहार एवं योग-प्राणायाम शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हैं। कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ सुधीर कुमार अवस्थी ने भी बीमारियों से लड़ने के लिए योग एवं प्राणायाम को महत्वपूर्ण बताया है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अनुराधा कालानी, प्रो रोली शर्मा, डॉ ममता तिवारी, डॉ अजय तिवारी, डॉ राजीव मिश्रा, समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।