कानपुर देहात

बंजारा समाज के लोगों ने उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सदस्य का हारामउ गांव में किया भव्य स्वागत, योजनाओं की दी जानकारी

सदस्य, उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ओम प्रकाश नायक ने जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के गांव हारामउ मे सम्मान समारोह कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया, इस मौके पर मा0 सदस्य जी का बंजारा समाज के लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, इसके उपरांत समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जल निगम आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई.

कानपुर देहात, अमन यात्रा :   सदस्य, उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ओम प्रकाश नायक ने जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के गांव हारामउ मे सम्मान समारोह कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया, इस मौके पर मा0 सदस्य जी का बंजारा समाज के लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, इसके उपरांत समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जल निगम आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई, इस मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना संचालित है जिसमें आधार प्रमाणीकरण का कार्य चल रहा है, जिन लोगों ने अभी आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है वह जन सेवा केंद्र में जाकर आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें ।

ये भी पढ़े-  लाभार्थियों के मध्य पोषणयुक्त फोर्टिफाइड चावल का वितरण/उत्पादन सुनिश्चित कराये जाने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण 

इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा बताया गया कि नायक समाज को राजस्व गांव में जोड़ने हेतु सर्वे का कार्य किया जाएगा जिससे कि उनको राजस्व गांव में जोड़ने हेतु शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसी प्रकार स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य चल रहा है, इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों का इस योजना से लाभान्वित किया जाता है, इस योजना के माध्यम से रुपए 05 लाख का निःशुल्क इलाज होता है, वहीं जल निगम विभाग द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल टोटी के माध्यम से पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसके चलते यहां पर सर्वे एवं एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है, शीघ्र ही पानी की टंकी का निर्माण का प्रारंभ हो जाएगा, इसके माध्यम से हर घर में रोटी के माध्यम से जल उपलब्ध हो जाएगा। इस मौके पर माननीय सदस्य जी ने कहा कि जनपद के सभी बंजारा समाज के लोगों को राजस्व गांव में जोड़ने हेतु का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, इसके लिए शासन से राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।

ये भी पढ़े-   आगामी जुमें की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न

वहीं उन्होंने कहा सरकार द्वारा राशन गरीब जनता को समय से उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी प्रकार समय से प्रत्येक गांव में विद्युत समय से उपलब्ध कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि सभी लोग योजनाओं की जानकारी ले तथा उनका लाभ अवश्य उठाए।ं उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य योजनाओं को सबसे निचले तबके तक पहुंचाना है, उन्होंने कहा कि भय मुक्त और निश्चिन्त होकर योजनाओं का लाभ ले, उन्होंने कहा कि बंजारा बस्तियां अगर राजस्व ग्रामों में तब्दील हो जाती है तो निश्चित रूप से बंजारा समाज के व्यक्ति राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सभी दृष्टियों से सम्पन्न हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार काम में विश्वास रखती है घोषणा में नही, इसी लिए सरकार का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, इसी नारे को चरितार्थ करने के लिए सरकार ने हर तबके को विकास की पहल से जोडने की पहल की है। मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन एवं अन्य अधिकारीगण व नायक समाज के पुरुष, महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान में लगे कार्मिकों की लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागाध्यक्ष को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश

कानपुर देहात। मतदान की पार्टी में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई की तलवार लटकी…

2 hours ago

अवैध तमंचा कारतूस संग शातिर भेजा गया जेल

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्यवाही करते हुए…

3 hours ago

अपर जिलाधिकारी ने हीट वेव (लू) के दृष्टिगत जारी की एडवाइजरी, करें पालन

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से…

6 hours ago

बुजुर्ग महिला का रेलवे लाइन किनारे क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव,परिजनों में मचा कोलाहल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा लालपुर स्टेशन के मध्य शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की…

7 hours ago

कानपुर देहात में मूंग की फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला,फैली सनसनी,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में गुरुवार रात्रि मूंग की फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान…

10 hours ago

This website uses cookies.