कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
नवागंतुक एस डी एम मैथा का अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने पुष्प गुक्ष दे किया सम्मान
लायर्श एसोसियेशन तहसील मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट ने अपने साथियों सहित नवागंतुक एस डी एम महेन्द्र कुमार का पुष्प गुक्ष दे मुंह मीठा कराते हुए साथियों सहित परिचय किया.

कानपुर देहात : लायर्श एसोसियेशन तहसील मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट ने अपने साथियों सहित नवागंतुक एस डी एम महेन्द्र कुमार का पुष्प गुक्ष दे मुंह मीठा कराते हुए साथियों सहित परिचय किया व तहसील में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा गरीब असहाय आमजनमानस को त्वरित न्याय प्रदान किया जावे जिससे अभी तक चली आ रही समस्याओं का निदान जल्द से जल्द हो सके व कोर्ट का दिन निश्चित हो व समय पर उनमें सुनवाई हो जिससे लंबित मामलो का निराकरण भी समय पर हो सके और बार बेंच में सामंजश बना रहे इस मौके पर महामंत्री आर चंद्रा आजाद एडवोकेट उपाधक्ष राजेश राजपूत एडवोकेट प्रदीप गौर एडवोकेट उत्कर्ष एडवोकेट अनुराग स्वर्णकार एडवोकेट आशुतोष पांडेय एडवोकेट रवि द्विवेदी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।