कानपुर देहात

शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण जनपद नोडल अधिकारी ने पौधारोपण की बैठक, दिये निर्देश

शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण जनपद नोडल अधिकारी/आई0सी0डी0एस निदेशक डा0 सारिका मोहन ने सर्वप्रथम सर्किट हाउस पहुंच वृक्षारोपण की जानकारी ली, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए,

कानपुर देहात,अमन यात्रा । शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण जनपद नोडल अधिकारी/आई0सी0डी0एस निदेशक डा0 सारिका मोहन ने सर्वप्रथम सर्किट हाउस पहुंच वृक्षारोपण की जानकारी ली, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य मिला हुआ है जिसमें जनपद कानपुर देहात में 5966592 पौधे रोपित किए जाने हैं, उन्होंने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है जिसमें 1 जुलाई से 7 जुलाई तक यह अभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा, जिसमें 5 जुलाई को जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें उन्होंने कहा जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है उन सभी की जियो टैगिंग की जाए कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं, कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें ।

2022 में उ0प्र0 प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित 35 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष कानपुर देहात जनपद का लक्ष्य 5966592 पौध रोपण का है। जिसमे 21 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (1597540), वन विभाग (2914400). कृषि विभाग (289100), उधान विभाग (200760) राजस्व विभाग (181860) पंचायती राज्य विभाग (181860). पर्यावरण विभाग (317282), नगर विकास विभाग (32060) आदि शामिल है।  उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं यह अभियान जनपद में 5 जुलाई 6 जुलाई 7 जुलाई और 15 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें 5 जुलाई को 4261200 पौधे लगाए जाएंगे ,6 जुलाई को 426000, 7 जुलाई को 426000 तथा 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 853392 पौधे लगाए जाएंगे, नोडल अधिकारी ने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाए, सभी अधिकारी अपनी-अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा जो भी काम करें पूरे मन के साथ करें।

जिलाधिकारी नेहा जैन ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को नगर वन/नगर वाटिका, नहरों के किनारे, नदियों के किनारे एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जिला अस्पताल में शक्ति वन के तहत वृक्षारोपण किया जाये, बाल्य वन सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बनाये जाये। उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है तथा मिट्टी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करे। नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी स्वयं भी पौधा अवश्य लगाएं इसमें आपका योगदान होना बेहद जरूरी है।

 

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य वृक्षों को लगाना ही नही अपितु, लगाये गये वृक्षों को संरक्षित करना भी है, तभी इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सकता है। नोडल अधिकारी ने मिया बाकी कार्यक्रम के तहत औद्योगिक संस्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हेतु नेरोलैक एवं अमूल डेयरी में पहुंच कर सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के निर्देश दिये एवं वहां पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित आदि विभाग सम्मिलित रहे।

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएसएसी बोर्ड परीक्षा में कानपुर देहात के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र रहे अब्बल,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी…

18 hours ago

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार

राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने…

21 hours ago

संविलियन विद्यालय में एडीजी आलोक सिंह ने किया बूथ का निरीक्षण

सतीश कुमार, रनियां,अमन यात्रा। नगर पंचायत रनियां व गांवों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह…

21 hours ago

देश की तरक्की और विकास के लिए युवाओं ने किया मतदान

रनियां। हाथ में आईडी कार्ड और वोटर पर्ची। उत्साह भी था और ललक भी वोटिंग करने…

21 hours ago

दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह  

रनियां। मतदान में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला पुरुष भी पीछे नहीं रहे। इसी कारण पोलिंग…

21 hours ago

This website uses cookies.