Clickadu
औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

फर्जी नियुक्ति पाने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपने पिता को मृतक दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सीएचसी ऐरवा कटरा में तैनात युवती द्वारा करीब डेढ़ वर्ष तक वेतन लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक लगने के बाद ऐरवा कटरा सीएचसी अधीक्षक मोहित कुमार ने दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह निबासी नगला रामसहाय जनपद मैनपुरी के बिरुद्ध वर्ष 2021 में ऐरवा कटरा थाने में मुकदमा संख्या 161/21 दर्ज कराया था।

Story Highlights
  • करीब एक वर्ष पूर्व सीएचसी अधीक्षक ने दर्ज कराई थी एफआईआर
 ऐरवाकटरा, अमन यात्रा । अपने पिता को मृतक दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सीएचसी ऐरवा कटरा में तैनात युवती द्वारा करीब डेढ़ वर्ष तक वेतन लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक लगने के बाद ऐरवा कटरा सीएचसी अधीक्षक मोहित कुमार ने दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह निबासी नगला रामसहाय जनपद मैनपुरी के बिरुद्ध वर्ष 2021 में ऐरवा कटरा थाने में मुकदमा संख्या 161/21 दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब  साढे़ 10 बजे फर्जी दस्तावेजों के सहारे नियुक्त पाने के मामले में बांछित चल रही युवती दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह निवासी नगला रामसहाय जिला मैनपुरी को उपनिरीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने कांस्टेबल गंगासागर व महिला होमगार्ड शीला देवी के साथ छिबरामऊ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Back to top button