आस्ट्रेलिया

संसद से आपत्तिजनक वीडियो, पिक्चर वायरल होने के बाद आस्ट्रेलियाई सरकार हुई शर्मसार

ऑस्ट्रेलिया में स्कॉट मॉरिसन की सरकार को बड़ा झटका लगा है. संसद के अंदर से कर्मचारियों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके चलते स्कॉट मॉरिसन परेशान हैं.

वीडियो कैसे हुआ वायरल? :

व्हिसल ब्लोअर ने संसद से इन तस्वीरों और वीडियो को लीक किया है. ये तस्वीरें सरकार के कुछ कर्मचारियों के ग्रुप चैट से लीक की गईं फिर इन्हें ऑस्ट्रेलियाई अखबार और न्यूज चैनल ने वायरल कर दिया. वहीं इस व्हिसल ब्लोअर की पहचान टॉम के रूप में हुई है. जिसने मीडिया को बताया कि यौन संबंध बनाने के लिए सरकारी कर्मचारी और सांसद अक्सर संसद भवन में बने प्रार्थना कक्ष का इस्तेमाल करते हैं और ये भी आरोप लगाया कि यौनकर्मियों को सांसदों की खुशी के लिए भवन में लाया जाता है.

यौन हिंसा के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन:

इस महीने हजारों महिलाओं ने यौन हिंसा और लैंगिक असमानता से नाराज होकर विरोध करने के लिए # March4Justice रैलियों में शिरकत की. साथ ही राजनीति में प्रणालीगत बदलाव और व्यापक ऑस्ट्रेलियाई समाज का आह्वान भी किया.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AD
Back to top button