Clickadu
जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भाजपाइयों ने पीले चावल देकर दिया आमंत्रण

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए सदर विधायके नेतृत्व में भाजपाइयों ने दुकानदारों और नगरवासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया।

जालौन(उरई)। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए सदर विधायके नेतृत्व में भाजपाइयों ने दुकानदारों और नगरवासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया। 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कैंथरी टोल प्लॉजा पर प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने और लोगों की भीड़ जुटाने के लिए भाजपाई दिन रात एक किए हुए हैं। जनसंपर्क कर लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की जा रही है। लोगां को प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र और नगर क्षेत्र में बाजार के साथ ही डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बाजार का भ्रमण किया। सदर विधायक ने दुकानदारों और राहगीरों को पीले चावल देकर प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचकर उनके विचारों को सुनें।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Back to top button