कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सचेंडी पुलिस ने 50 लाख की चरस के साथ दो शातिरों को  दबोचा 

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम दिनांक: 18.09.2023 को थाना सचेण्डी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

Story Highlights
  • बरामद माल का वजन करीब 8.600 कि०ग्रा० है।
  • पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना सचेण्डी पुलिस को मिली सफलता

अमन यात्रा, कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम दिनांक: 18.09.2023 को थाना सचेण्डी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना सचेण्डी पुलिस ने 02 अपराधियों को 8.600 कि०ग्रा अवैध मादक पदार्थ (चरस) के साथ किया गया। बरामद चरस की कीमत करीब 50 लाख रुपए के आसपास है।

 

घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक: 18.09.2023 को एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक सलेटी कलर की हीरो एस्पलेण्डर मोटर साइकिल से कानपुर देहात की तरफ से थाना सचेण्डी हाइवे मार्ग से होते हुए कानपुर की तरफ आ रहे हैं वह लोग अपने पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (चरस) लिए है जिसे वह लोग कानपुर में आकर बेचने की फिराक में हैं।

एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ की इस सूचना पर एसटीएफ यूनिट व थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बाबा ढाबा सर्विस रोड थाना क्षेत्र सण्डी पहुंचकर कानपुर देहात की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति क्रमशः 1. राहुल कुशवाहा पुत्र ध्रुव कुशवाहा निवासी सुखपुरा मुसहरी पट्टी थाना पडरौना जनपद कुशीनगर 2. उदयवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर निवासी ग्राम आंट थाना रनिया जनपद कानपुर देहात को दिनांकः 18.09.2023 को समय 15.10 बजे गिरफ्तार किया गया।

पकडे गये दोनो अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में 8.600 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (चरस बरामद हुई। अपराधियों से अवैध मादक पदार्थ (चरस) लाने के बारे में जानकारी की गयी तो बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (चरस) हम लोग नेपाल से खरीद कर बिहार में रक्सौल के रास्ते होते हुए कानपुर बेंचने के लिए लेकर आ रहे थे। इससे पहले भी हम लोग कई बार अवैध मादक पदार्थ (चरस) लाकर बेंच चुके हैं और अवैध मादक पदार्थ (चरस) बेंचकर ही हम लोग पैसे कमाते हैं।

पकडे गये अपराधियों के विरूद्ध थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर मु0अ0सं0 292/2023 धारा 8/20/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य पूंछताछ में कुछ अन्य लाभप्रद जानकारी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा बरामदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button