उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर में उमड़ा जन सैलाब

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान माह जून 2023 के अनुक्रम में लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार शिवा नन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के सहयोग से महेन्द्र कुमार आर्य, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात द्वारा ग्राम पंचायत चिरौरा, विकास खण्ड- सरवनखेड़ा कानपुर देहात में विभिन्न विषयों पर विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.

अमन यात्रा कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान माह जून 2023 के अनुक्रम में लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार शिवा नन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के सहयोग से महेन्द्र कुमार आर्य, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात द्वारा ग्राम पंचायत चिरौरा, विकास खण्ड- सरवनखेड़ा कानपुर देहात में विभिन्न विषयों पर विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत द्वारा स्थायी लोक अदालत के बारे में विशेष जानकारियां दी गयीं। जिसमें विशेष रूप में स्थायी लोक अदालत में आवास, विद्युत व जल, बीमा से सम्बन्धित वादों का निस्तारण किया जाता है। स्थायी लोक अदालत में त्वरित रूप से वादों का निस्तारण किया जाता है।

बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अापसी सहमति से न्याय प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त उपस्थित सदस्य मधु त्रिपाठी द्वारा भी बताया गया कि जिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे व्यक्ति कार्यालय स्थायी लोक अदालत के माध्यम से प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर निःशुल्क आवास व अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण कराया जाता है।
पूर्व प्रधान हरिकरन सिंह व प्रधान दिनेश त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करवाया गया जिसमें अधिक से अधिक(जन सैलाब) लोग आये और उन्हें विधि की विस्तृत जानकारियां दी गयीं।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button